7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SP महराजगंज ने घुघली थाने का किया निरीक्षण, आम जन को त्वरित न्याय देने का दिया निर्देश

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आज घुघली थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता के साथ किसी भी तरह के गलत आचरण पर चेताया।

less than 1 minute read
Google source verification

सोमवार को महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने घुघली थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में मौजूद अभिलेख, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर और त्योहार रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया। एसपी ने इन रजिस्टरों के रखरखाव की स्थिति पर संतोष जताते हुए कुछ स्थानों पर सुधार के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस कार्यालय और थाने की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए सभी कर्मियों को राजकीय कार्य समय पर पूरा करने और परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। बैरक, हवालात, मेस और अन्य स्थानों की भी गहन जांच की गई। उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाला भोजन, स्वच्छ पर्यावरण, और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें: विशाल के हत्यारों के सीने में मारी जाए गोली, करणी सेना अध्यक्ष का अधिकारियों को अल्टीमेटम

आम जन को मिले त्वरित न्याय, फरियादियों के साथ हो अच्छा व्यवहार

पुलिस अधीक्षक ने थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों को क्षेत्र में अधिक भ्रमणशील रहने और स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों से संपर्क बनाए रखने पर जोर दिया।इस निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष रामचरन सरोज और थाने के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। एसपी ने सभी से कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उनका यह निरीक्षण थाने के कामकाज और प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।