महराजगंज जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब दो बाइक सवार आमने सामने से एक दूसरे से टकरा गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई, आसपास के लोगों ने सभी घायलों को पहले पनियरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सभी की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई, जबकि तीन का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर सरपतहां निवासी दिलीप, गोलू और दिनेश एक बाइक पर सवार थे। दूसरी बाइक पर पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सतगुरु निवासी नीरज गुप्ता, रामस्वरूप गौड़ और फौजदार गुप्ता सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। आसपास के लोग घायलों को फौरन पीएचसी पहुंचाया। वहां से सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे रामस्वरूप गौड़ की मौत हो गई, वहीं रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दिनेश ने भी दम तोड़ दिया, दिनेश की शादी 5 जून को ही गोरखपुर के डोमिनगढ़( मंझरिया) गांव में हुई थी, शादी के आठ दिन बाद ही दिनेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
13 Jun 2025 09:46 pm