3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार डंपर का कहर, सैर कर घर आ रहीं महिला को रौंदा…आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों जाम रखा सोनौली राजमार्ग

कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर की निवासी नीमा देवी सुबह टहलने आईं थी। वापस घर आते समय हाइवे में निर्माण में लगे पीएनसी के डंफर की चपेट में आ गई।ग्रामीण एवं स्वजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification

शुक्रवार की सुबह महराजगंज में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक महिला की जान चली गई है। यह हादसा गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब ठाकुरनगर के टोला मोहलीपुरवा की निवासी नीमा देवी सुबह टहलने के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान, मरचाहे बाबा कुटी के पास एक डंपर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा तीन की मौत 22 घायल पंजाब से मजदूरी कर लौट रहे थे लोग

तेज रफ्तार डंपर ने महिला को रौंदा, ग्रामीणों ने किया राजमार्ग जाम

सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग को जाम कर दिया। उग्र लोगों ने डंपर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति संभाला, ट्रैफिक हुआ बहाल

जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।घटना स्थल पर फरेंदा और कैंपियरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की टीमों ने ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और राजमार्ग पर ट्रैफिक बहाल हुआ। SO फरेंदा प्रशांत पाठक ने बताया कि महिला की मौत के मामले में दुर्घटनाग्रस्त डंपर को कब्जे में ले लिया गया है , आगे की कारवाई की जा रही है।