
युवा सेना में अग्निवीर बन सकते हैं।
एमपी के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। वे सेना में अपना केरियर बना सकते हैं। ऐसे युवा सेना में अग्निवीर बन सकते हैं। अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया चालू हो चुकी है। एमपी के एक दर्जन से ज्यादा जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती की राह खुल गई है। हालांकि इसके लिए अंतिम तिथि नजदीक आ चुकी है।
महू सेना कार्यालय में अग्निवीर भर्ती 2024-25 Agniveer Recruitment 2024 के लिए आवेदन जमा किए जा रहे हैं। अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीयन का काम 13 फरवरी से शुरू किया गया था। भर्ती के लिए अंतिम तिथि Agniveer 2024 Aplication Last Date 22 मार्च है। इस प्रकार भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए आवेदन भरने के लिए अब केवल दो दिन बाकी हैं।
महू के सेना भर्ती कार्यालय में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू होते ही युवाओं के आवेदनों को ढेर लग गया। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 14000 युवाओं ने अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीयन करा लिया है। यहां 15 जिलों के युवाओं के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं।
अग्निवीरों की भर्ती कई पदों पर की जानी है। इनमें अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर जनरल ड्यूटी के साथ स्टोर कीपर और टेक्निकल भी शामिल हैं। ट्रेड्समैन, सिपाही, हवलदार और धर्मगुरु पद के आवेदन भर सकते हैं। अग्निवीर महिला, नर्सिंग असिस्टेंट की भी भर्ती की जा रही है।
अग्निवीर भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा यानि कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) होगा। इसके लिए बेवसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था। पंजीयन प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू की गई।
इन जिलों के युवा कर सकते हैं आवेदन
सेना भर्ती कार्यालय महू में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 15 जिलों के युवाओं को मौका मिला है। इन जिलों में अलीराजपुर, आगर मालवा, बड़वानी, देवास, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, मंदसौर, खरगोन, नीमच, शाजापुर, रतलाम और उज्जैन शामिल हैं। इन जिलों के युवक युवतियां सेना की आधिकारिक बेवसाइट पर पंजीयन करा सकते हैं।
Published on:
20 Mar 2024 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमहू
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
