18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बड़ा एनकाउंटर, 1 लाख के इनामी खतरनाक क्रिमिनल को मार गिराया

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश के मैनपुर में एक लाख का इनामी एन्काउंटर में मारा गया। हाथरस के रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू पर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे। राशन डीलर की हत्या के मामले में एक साल से फरार था।

less than 1 minute read
Google source verification
mainpuri-crime,UP Police Encounter, Police Encounter, Hathras News, Jitendra Urf Jitu, 1 lakh Reward, Mainpuri Police, STF Agra Unit, Illegal Arms Recovery, UP Police

मैनपुरी पुलिस और एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

मैनपुरी में पुलिस और एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हाथरस से थाना एलाउ के तारापुर कट पुलिया पर बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ में हुई, जिसमें उसे गोली लगी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध 32 बोर की पिस्टल व कई खोखा व जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। जीतू ठाकुर हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर का रहने वाला था।

राशन डीलर की हत्या में था वांछित

पिछले साल 13 जून को राशन डीलर योगेश उपाध्याय की प्रधानी की रंजिश में हत्या कर दी गई थी। योगेश का शव हाथरस जंक्शन में धौरपुर ओवरब्रिज के नीचे लहूलुहान मिला था। पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी जीतू ठाकुर फरार हो गया था। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर उसके घर की कुर्की भी कराई थी।

मैनपुरी पुलिस का बड़ा ज्‍वॉइंट ऑपरेशन

इनपुट पर मैनपुरी पुलिस और आगरा एसटीएफ टीम ने थाना एलाउ क्षेत्र के तारापुर कट पुलिया पर जीतू को घेर लिया। इस पर जीतू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई। घायल अवस्था में जीतू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:यूपी में फिर लगा “पाकिस्तान जिंदाबाद ” का नारा…माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

हाथरस पुलिस को दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, जीतू ठाकुर राशन डीलर हत्याकांड के अलावा अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित था। हाथरस पुलिस को भी एनकाउंटर की सूचना दे दी गई है।