
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही नौनिहलों को पढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रही है लेकिन सरकारी स्कूलों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार के सभी आदेश हवा में दिखाई दे रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनके हाथ में झाड़ू थमाया जा रहा है।
पूरा मामला है जनपद मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय दलीपपुर कैलई का, यहां विद्यालय के अध्यापक व स्टाफ की ऐसी मनमानी है कि यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों से ही स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाई जाती है। साफ सफाई करवाई जाती है। बच्चों द्वारा झाड़ू लगाते हुए तस्वीरे मीडियों के कैमरे में कैद हुईं हैं। इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी इस लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश में हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारी पर्दा डालने की कोशिश में
जब विभाग के बड़े अधिकारियों से बात की गई तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का हवाला देते हुए नजर आए। पूरा मामला जब बीएसए के संज्ञान में लाया गया तो बीएसए विजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। लेकिन अब देखना ये है कि क्या वाकई में इस मामले में जांच होगी कार्रवाई होगी या मजह बीएसए साहब ने भी अपनी फॉर्मलटी पूरी है।
बता दें कि दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी बच्चों से झाड़ू लगवाए जाने की खबर आई थी। इस खबर के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही।
यह भी पढ़ें: हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो
Published on:
08 Oct 2017 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
