
Firing stones in mainpuri
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में शांतिपूर्ण मतदान के बाद चुनावी रंजिश सामने आई है। यहां दो पक्षो में जमकर पथराव के बाद फायरिंग हो गई है। मामला नगर पंचायत करहल का है। सूचना मिलते ही एसपी राजेश एस ने मोर्चा संभाल लिया और शांति व्यवस्था कायम कराई।
ये है मामला
घटना थाना करहल क्षेत्र के टॉकीज बाली गली की है। करहल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 से अंकित यादव और अजीत यादव सभासद पद के प्रत्याशी हैं। अभी हाल ही में मैनपुरी में पिछली 26 तारीख को अध्यक्ष और सभासद पद के लिए वोटिंग हुई थी, उसी चुनावी रंजिश के चलते आरोप है कि आज सुबह जब अंकित यादव अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी विरोधी अजीत यादव ने पथराव और फायरिंग कर दी, जिसके बाद दूसरे पक्ष से भी पथराव और फायरिंग होने लगी। जैसे ही पथराव और फायरिंग की घटना हुई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें -
ये भी पढ़ें -
पुलिस ने खदेड़े उपद्रवी
सूचना मिलते ही एसपी राजेश सहित कई थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंच गया।करहल पुलिस ने मामले को शान्त कराया और उपद्रवियों को वहां से खदेड़ दिया। पीड़ित सभासद पद के प्रत्याशी ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि पुलिस अब कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है। एसपी राजेश एस ने बताया कि सुबह दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले जांच पड़ताल की है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -
ये भी पढ़ें -
Published on:
29 Nov 2017 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
