5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karhal Election Result: करहल सीट पर फिर बजा सपा डंका, फूफा को हराकर तेज प्रताप यादव बने विधायक, बसपा का रहा ये हाल

Karhal Election Result: मैनपुरी की करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर यहां से एक बार फिर सपा का झंडा बुलंद कर दिया। समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर लगातार पांचवीं बार अपनी जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम आने के बाद बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Karhal Election Result

अखिलेश यादव और तेज प्रताप यादव

Karhal Election Result: मैनपुरी जिले की करहल सीट पर सपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। यहां से एक बार फिर तेज प्रताप यादव अपने फूफा अनुजेस यादव को 14725 वोटो से पराजित किया है। करहल सीट पर समाजवादी पार्टी ने लगातार पांचवीं बार अपनी जीत दर्ज की है। बुधवार को इस सीट पर 54.1 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर सपा से तेज प्रताप यादव बीजेपी से सेफई घराने के दामाद अनुजेश यादव तथा बसपा से डॉ. अवनीश शॉक्य चुनाव मैदान में थे। लेकिन जंग सिर्फ फूफा और भतीजे के बीच हुई।

Karhal Election Result: करहल विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी की गढ़ मानी जाती है। यहां पर सपा और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला था। यह भी कहे कि दोनों राजनीतिक दलों के प्रत्याशी आपस में रिश्तेदार थे। जिसमें समाजवादी पार्टी से तेज प्रताप यादव और बीजेपी से अखिलेश यादव के बहनोई अनुजेश यादव चुनाव मैदान में थे। पहले राउंड से ही सपा ने यहां से बढ़त बना ली। 32 राउंड की मतगणना पूरी होने तक भतीजे ने फूफा को हराकर यह साबित कर दिया कि सपा का यह किला ढहने वाला नहीं है। इस सीट से सपा के तेज प्रताप यादव ने भाजपा के अनुजेश यादव को 14,725 वोटों से मात दी। इस सीट पर कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। लेकिन बसपा अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई

यह भी पढ़ें:Gonda News: अब शराब की दुकानों पर नहीं मिलेंगे प्लास्टिक गिलास, दुकान के बाहर पीने वालों की खैर नही, जानिए डीएम का एक्शन प्लान

किस प्रत्याशी को मिले कितने मत

सपा- तेज प्रताप यादव - 104304

भाजपा- अनुजेश यादव- 89579

बसपा के अविनाश कुमार शाक्य को सिर्फ 8,409 वोट मिले। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 2499 वोट मिले।