
रात के तीन बजे सुनसान सड़क पर इस शख्स को देख पुलिकर्मियों के भी उड़ गए होश, देखें तस्वीरें
मैनपुरी। अपराध के लिए कुख्यात रहे जनपद में रात के तीन बजे सुनसान सड़कों पर एक शख्स को देख कर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अवाक रह गए, एकाएक हरकत में आए पुलिसकर्मियों को कई नसीहत मिलीं। पूरी ईमानदाारी से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को शाबाशी मिली तो लापरवाह को फटकार।
पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ
दरअसल पुलिस अधीक्षक (एसपी) मैनपुरी अजय शंकर राय अचानक रात के तीन बजे चेकिंग के लिए निकले पड़े। सूनसान सड़कों से लेकर शहर के कई हिस्सों में पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, डायल 100, होमगार्ड्स को चेक किया गया। जिसके दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति सजगता, सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
कभी भी निकल पड़ते हैं चेकिंग के लिए
बता दें कि आईपीएस अजय शंकर राय जबसे मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनात होकर आए हैं तबसे मैनपुरी में उनकी चेकिंग की खासी चर्चा है। अजय शंकर राय ने वाहन चेकिंग पर खासा जोर दिया है। इसके साथ ही रात्री में कभी भी चेकिंग के लिए वह स्वयं भी निकल पड़ते हैं इस कारण अपराधियों में खौफ होने के साथ ही पुलिसकर्मी भी ड्यूटी के दौरान सतर्क रहते हैं। इससे पहले ब्रज में अजय शंकर राय की पोस्टिंग हाथरस में रही, वहां भी पुलिस चेकिंग अभियान छेड़ने के लिए अजय शंकर राय को जाना जाता था।
Updated on:
04 Oct 2018 03:28 pm
Published on:
04 Oct 2018 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
