
startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,
क्या आप हमेशा से कुछ नया सीखना चाहते थे? या आप अपने बचपन के कला के संसार में एक बार फिर लौटना चाहते हैं? कोरोना महामारी के इस दौर में आप यह कर सकते हैं। अब आपके पास क्लासेज या वर्कशॉप्स छूटने का भी कोई बहाना नहीं रहेगा। अब आप हर चीज एक सिंपल क्लिक से आसानी से सीख सकते हैं।
वाटर कलर पेंटिंग
यह आसान रचनात्मक दक्षता है। आपको कुछ रंगों, कागज और ब्रश की जरूरत पड़ती है। वाटर कलर पेंटिंग की खास बात है कि किसी खास पैटर्न को फॉलो करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप रंगों से जो चाहें पेंट कर सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऑनलाइन वीडियोज हैं जो इस कला की अलग-अलग टेक्नीक्स और अलग-अलग ब्रश के बारे में सीखने में मदद कर सकते हैं। वेबसाइट: www.watercolorpainting.com
डूडलिंग
अब समय आ गया है कि कागज पर कोई भी डिजाइन बनाने की पुरानी आदत को एक कदम आगे ले जाएं और इसे स्ट्रक्चर्ड रूप में सीखें। कला का यह रूप खास कैरेक्टर बनाने, खुद की सीरीज तैयार करने या कोई डिजाइन आइडिया देने में काम आ सकता है। कुछ समय पहले तक समय न होने का बहाना था, पर अब खाली समय में डूडलिंग के शौक को पूरा कर सकते हैं। वेबसाइट: www.youtube.com/DoodleMeThis
ड्रॉइंग
विद्यालय के समय में कला की कक्षा सबसे ज्यादा मजेदार होती थी। इसमें न तो किताबें होती थीं और न ही नोट्स का झंझट। अगर अब भी ड्रॉइंग करने की इच्छा होती है तो आप अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आप बेसिक ड्रॉइंग और स्कैचिंग से एडवांस शेडिंग तक सीख सकते हैं। यह सब ऑनलाइन मौजूद है।
वेबसाइट: www.mybluprint.com
ओरिगेमी
जापानी कला ओरिगेमी सिर्फ कागज को मोडकऱ हवाई जहाज बनाने का नाम नहीं है। आप घर पर बैठकर कागज से बेहद शानदार चीजें तैयार कर सकते हैं। इस काम में ऑनलाइन वीडियोज काफी मददगार साबित हो सकते हैं। अगर पहली बार ओरिगेमी के बारे में सीख रहे हैं तो दिशा-निर्देशों को ध्यान से सुनें। कला के इस रूप से बच्चों को व्यस्त रख सकते हैं और नई चीजें सिखा सकते हैं। वेबसाइट: www.origami-fun.com
Published on:
23 Aug 2020 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
