scriptTelephonic Interviews में क्या करें और क्या ना करें? | Telephonic Interviews: Dos and Donts | Patrika News

Telephonic Interviews में क्या करें और क्या ना करें?

locationजयपुरPublished: Sep 20, 2019 03:08:42 pm

Telephonic Interviews: टेलिफोनिक इंटरव्यू में कामयाब होने के लिए जानें ये खास बातें।

telephonic interview, video interview, interview tips, interview tips in hindi, jobs in hindi, education news in hindi, education, jobs, govt jobs

Telephonic Interviews: Do’s and Dont’s

Telephonic Interviews: अब जॉब पाने के लिए पर्सनल इंटरव्यू के बजाय टेलिफोनिक इंटरव्यू होने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि आपके सलेक्शन के चांसेज बढ़ सकें, जानिए क्या हैं ये टिप्स…

(1) करें शांत जगह का चुनाव
किसी भी तरह का टेलिफोनिक इंटरव्यू के लिए सबसे जरूरी है कि आप किसी शांत स्थान पर बैठे हो क्योंकि भीड़-भाड़ वाली जगह पर टेलिफोनिक इंटरव्यू ठीक से नहीं हो पाते।

(2) मोबाइल नेटवर्क और बैटरी का रखें ख्याल
आप जब भी टेलिफोनिक इंटरव्यू देने की तैयारी करें तो ध्यान रखें कि आपका मोबाइन नेटवर्क पूरी तरह से काम कर रहा हो तथा बैटरी भी फुल हो ताकि बातचीत के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान न आने पाएं।

ये भी पढ़ेः यूं दूर करें ऑफिस का तनाव, खुश रहेंगे, प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी

ये भी पढ़ेः ऐसे शुरु करें खुद का फोटोग्राफी बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों

(3) सामने वाले की बात सुनें
केवल टेलिफोनिक इंटरव्यू ही नहीं, किसी भी तरह की बातचीत में सबसे जरूरी चीज है सामने वाले की बात सुनना, अगर आप उसकी बात सुनते और समझते हैं और उसके बाद जवाब देते हैं तो यकीन मानिए कि आपका इंटरव्यू कामयाब होगा।

टेलिफोनिक इंटरव्यू में बचें इन बातों से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो