Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे, दो को जैसे-तैसे रेस्क्यू किया, पर तीसरा बह गया, तलाश जारी

MP News : तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए उतरे थे। तीनों गहरे पानी में चले गए, जिसके कारण बच्चों ने अपना संतुलन खो दिया और गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन एक बच्चा डूब गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

2 min read
Google source verification

मंडला

image

Faiz Mubarak

Nov 10, 2024

MP News

MP News :मध्य प्रदेश के मंडला जिले के मोहगांव थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बुढ़नेर नदी में शनिवार को तीन बच्चे डूब गए। तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए उतरे थे। तीनों गहरे पानी में चले गए, जिसके कारण बच्चों ने अपना संतुलन खो दिया और गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन एक बच्चा डूब गया, जिसकी तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बच्चों की पतासाजी में जुट गई।

देर शाम तक नदी में डूबा बच्चा नहीं मिल सका था। वर्तमान में कार्तिक माह चल रहा है। इस माह स्नान करने का महत्व है। जिसके कारण लोग नदियों में स्नान के लिए पहुंच रहे है। शनिवार को भी ग्राम कसोटा के रहने वाले तीन बच्चे बुढऩेर नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे। बच्चे स्नान के लिए नदी में उतरे और गहरे पानी में चले गए। जिसके कारण तीनों नदी में डूबने लगे।

यह भी पढ़ें- CBI जांच में चौंकाने वाला खुलासा, एमपी में चल रहे 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज संचालन योग्य ही नहीं

बच्ची को तलाशा जा रहा

नदी में मौजूद लोगों ने बच्चों को डूबता देख तुरंत बचाने का प्रयास किया। इस बीच दो बच्चों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन एक बच्चा गहरे पानी में लापता हो गया। इस घटना की सूचना मोहगांव पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे अपने स्टाफ के साथ पहुंच गए। उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू की। साथ ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि, कसोटा गांव के रहने वाले तीनों बच्चों में दो को बचा लिया गया। लेकिन एक बालक अभिषेक भांवरे 11 वर्ष गहरे पानी में लापता हो गया। नाव आदि की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।