28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाराज होकर नर्मदा नदी में कूदी बीवी तो पति ने भी पीछे से लगा दी छलांग, दोनों लापता

MP NEWS: पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पत्नी नाराज होकर उफान मार रही नर्मदा नदी में कूद गई, पत्नी को बचाने पति भी कूदा दोनों की तलाश जारी...।

less than 1 minute read
Google source verification
mandla

MP NEWS: मध्यप्रदेश के मंडला में स्वामी सीताराम वार्ड स्थित नर्मदा घाट में एक महिला व पुरुष के डूबने की खबर सामने आई। इसकी जानकारी तत्काल एसडीईआरएफ को दी गई। सूचना के बाद एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य में जुट गई है। शाम होने तक रेस्क्यू टीम दोनों की तालाश करती रही, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। नदी में डूबने वाले महिला-पुरुष आपस में पति पत्नी हैं।

बताया गया है कि डिंडौरी का रहने वाला जवाहर मरावी और उसकी पत्नी वर्षा मरावी नर्मदा नदी में डूब गए हैं और उनका कुछ पता नहीं चला है। बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पति जवाहर व पत्नी वर्षा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी से नाराज होकर वर्षा ने तेज बहाव में बह रही नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। पत्नी को कूदता देख पति जवाहर भी उसे बचाने के लिए नर्मदा नदी में कूद गया लेकिन नर्मदा नदी के तेज बहाव में दोनों कुछ ही देर में लापता हो गए।


यह भी पढ़ें- एमपी में मौत के 4 महीने बाद असिस्टेंट रिवेन्यू इंस्पेक्टर का ट्रांसफर..


होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटर वोट की मदद से सर्चिंग शुरू की । नदी के तेज बहाव की वजह के बावजूद तलाशी अभियान जारी है। तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में समस्या भी आ रही है। खबर लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें- एमपी में कारोबारी को मैसेज कर भेजे बेटी के अश्लील फोटो..पैसों की डिमांड