2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने कर दी लोकतंत्र की हत्या: परिहार

कांग्रेस ने विरोध में केन्द्र सरकार के मुखिया का किया पुतला दहन

2 min read
Google source verification
BJP has killed the democracy: Parihar

भाजपा ने कर दी लोकतंत्र की हत्या: परिहार

मंडला. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार एवं कांग्रेस मण्डलम अध्यक्ष मुकेश कछवाहा के नेतृत्व में स्थानीय बंजर क्लब चौराहा में दोपहर 1 बजे धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हुयी लोकतंत्र की हत्या के विरोध में किया। कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों भाजपा और केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी द्वारा सरकार बनाने की कोशिश करते हुए संविधान का माखौल बना दिया है। बीजेपी संविधान का मजाक उड़ा रही है वो कर्नाटक में बगैर बहुमत के सरकार बनाना चाहती है। जब बीजेपी अपनी खोखली जीत का जश्न मना रही है तब देश लोकतंत्र की हार का मातम मना रहा है। कर्नाटक में बीजेपी द्वारा बहुमत के बगैर सरकार बनाने की कोशिश संविधान का मजा उड़ाना है। उक्त घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कांग्रेसियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेश कछवाहा, अमित शुक्ला, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, रामविलास झारिया, पार्षद दीपेश वाजपेयी, दीपक सोनी, संजय चौरसिया, गुलाब उइके, नफीस मंसूरी, सतीश झरिया, महेन्द्र चंद्रौल, बेनीश्याम राय, चन्द्रमोहन सराफ, अजय चौरसिया, सुभाष नामदेव, प्रशांत मोदी, सुरेन्द्र साहू, राजेश मिश्रा, सीएल चक्रवर्ती, एमएल तिवारी, अभिनव चौरसिया, राजेश मिश्रा, जीतराज कछवाहा, कुलदीप कछवाहा, सुभाष क्षत्री, वंदना कछवाहा, उर्मिला उइके, कोविद ठाकुर, नूरेन मंसूरी, उमेश कछवाहा, मनीष वाजपेयी, संदीप पटेल, मोती धुर्वे, गणेश कछवाहा, लक्ष्मण सिंगौर सहित कांग्रेस कार्यकत्र्ता उपस्थित रहें।
-----------------
मेधावी छात्र-छात्राओं का 21 मई को होगा सम्मान
मंडला. जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओ को 21 मई को प्रशासन ने सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी उदयभान पटैल ने बताया कि प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दोपहर 12 बजे तक जिला योजना भवन मंडला में उपस्थित होने के लिए निर्देश सम्बंधित विद्यालय के प्राचार्यो को जारी कर दिये गये है। हाईस्कूल से हर्षित मोगरे आदर्श सन्याल मंडला, प्रगति रजक निर्मला कन्या मंडला, प्रिया कार्तिकेय सरस्वती मंडला, महिमा पटैल उत्कृष्ट मंडला, दिव्या दास अमल ज्योति महाराजपुर, स्नेह चौकसे निर्मला कन्या मंडला, काव्या जैन अमल ज्योति मंडला, एकता चन्द्रौल कन्या बम्हनीबंजर, अंजना मरकाम पाठासिहोरा, गौरव ठाकुर सरस्वती नैनपुर, प्रेम कुमार पुतर्रा नैनपुर, हायर सैकेण्डरी में गौरव पटैल भारत ज्योति मंडला, ललिता साहू कन्या अंजनिया, प्रीति मरावी मंडला, साहिल गजरानी, हर्षित अग्रवाल, ऐषवी पटैल, सुरभि शुक्ला नैनपुर, सौम्या कछवाहा, श्रेय सोनी मंडला, सृष्टि सोनी, फिजा बानो, पियूष चौरसिया एवं गायत्री जंघेला नैनपुर को सम्मानित किया जाएगा।