
निर्माण कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश
नैनपुर. नगर पालिका क्षेत्र नैनपुर के शीतला माई वार्ड क्रमांक 15 चकोर नदी में चल रहे घाट निर्माण में ठेकेदार नवीन उपाध्याय द्वारा गम्भीर अनियमितताए की जा रही हैं। वार्डवासियों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सीसी निर्माण कार्य के दौरान कोई भी प्रशिक्षित कारीगर नहीं रहता है पूरा कार्य अकुशल मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। वार्डवासियों द्वारा निर्माण कार्य में की जा रही लापरवाही की शिकायत पार्षद मंजुश्याम जायसवाल से की गई। जिसके बाद नगर पालिका का तकनीकी अमला सक्रिय हुआ तथा मौके का मुआयना करने पहुंचा। सहायक इंजीनियर संदीप मरकाम एवं केके शर्मा ने मौके पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारी सुभाष ठाकुर को समझाईश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की गुणवत्ता हीन निर्माण सामग्री तथा लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगाी। पार्षद जायसवाल ने कहा कि वार्ड में चल रहें निर्माण कार्य आम जन कि सुविधाओं व उपयोग के लिए कराए जा रहें है। बेहतर होगा कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य होने चाहिए। इस मौके पर वार्ड नं 15 एवं 01 से अमित नंदा, झप्पी नंदा, रामकिशोर सोनी, धर्मेन्द्र जायसवाल, पवन कुमार आदि मौजूद थे।
----------------
आंगनबाड़ी में रहें सुबह 11 बजे तक नौनिहाल
मंडला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में की गई मानदेय बढ़ाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा पर अमल न होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में नाराजगी है। सीएम की घोषणा पर अमल कर आदेश जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इसके अलावा एक अन्य ज्ञापन सौंपकर सुबह लगने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का समय ब?ाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि 29 मार्च को आंगनबाड़ी यूनियनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के बाद 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास में आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ कार्यक्रम में सीएम ने सहायिका का 2500 से 5000 हजार रुपए तथा कार्यककर्ता को 7500 रूपए मानदेय देने के साथ साथ अन्य घोषणाएं की थी। शासन की ओर से विधिवत आदेश अब तक जारी नहीं किए जाने से विभाग द्वारा 60 साल में आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा समाप्त की जा रही है। जिससे सेवा काल में किए गए दो वर्ष की वृद्घि एवं सेवा निवृत्ति पर घोषित एकमुश्त राशि से भी वंचित हो रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिक एकता यूनियन ने ज्ञापन सौंपकर आंगनबाड़ी का समय बढ़ाने की मांग की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि गर्मी के दिनों में 7.30 बजे से बच्चे नहीं आ पाते। 11 बजे तक बच्चों को रखने का समय निर्धारित किया गया है। लिहाजा 8 बजे से 11 बजे तक बच्चों को आंगनबाड़ी में रखने और 12 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को छुट्टी दी जानी चाहिए।

Published on:
18 May 2018 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
