Ladli Behna Yojana- एमपी में लाड़ली बहना योजना कब तक चलेगी, इस बात को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
Ladli Behna Yojana - एमपी में लाड़ली बहना योजना कब तक चलेगी, इस बात को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। मंडला में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विपक्ष अफवाह उड़ाता है कि लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। सीएम ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उसपर करारा वार करते हुए कहा कि ऐसी पार्टियां खत्म हो जाएंगी पर यह योजना खत्म नहीं होगी। रामनगर में आयोजित दो दिवसीय आदि उत्सव के समापन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण, जनजातीय गौरव और विकास योजनाओं को लेकर कई घोषणाएं कीं। देव मढिय़ा चौगान में पूजा-अर्चना के बाद बैगा समुदाय से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि न अंग्रेज से डरे, न तोप से डरे, ऐसा हमारा गौरवशाली अतीत रहा है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर को मंच से ही निर्देशित किया कि चौगान क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार करें, जिसकी स्वीकृति मंच से ही दे दी जाएगी। राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के महलों के जीर्णोद्धार के लिए भी सहायता का आश्वासन दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को 5 रुपए में बिजली कनेक्शन दे रही है और सोलर पंप से उन्हें बिजली बिल से छुटकारा दिलाया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि यदि किसान बिजली पैदा करेंगे, तो सरकार उनसे खरीदेगी भी। सीएम ने कहा कि पूरे देश में गेहूं सबसे अधिक दाम में 26 सौ रुपए क्विंटल मध्यप्रदेश की सरकार खरीद रही है। हालांकि कार्यक्रम में आदिवासियों की हित में कोई नई घोषणा नहीं की है।
आदि उत्सव के दौरान 501 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री ने रथ से सवार होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने प्रत्येक जोड़े को 55 हजार रुपए की सहायता राशि और उच्च शिक्षा के लिए मेडिकल व इंजीनियरिंग में चयनित छात्रों की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 60.62 करोड़ के कुल 34 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 10 कार्यों के लिए 40.25 करोड़ की राशि से भूमि पूजन और 24 कार्यों का लोकार्पण 20.37 करोड़ से किया गया।
मंडला में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना पर भी बड़ा बयान दिया। योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि विपक्ष की अफवाह है कि लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। जो अफवाह उड़ा रहा है ऐसी पार्टियां बंद हो जाएंगी पर योजना चालू रहेगी।
बता दें कि लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर रहती आई है। योजना में महिलाओं के नाम कम होने पर बीजेपी और सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता कहते रहे हैं कि यह योजना बंद करने की तैयारी है। सीएम मोहन यादव ने इसी बात को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर तंज कसते हुए योजना को चालू रखने का आश्वासन दिया।