28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम शिवराज बोले- ‘जनजातीय गौरव को फिर से स्थापित करना है’

जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन अवसरमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- 'जनजातीय के गौरव को पुन: स्थापित करना है।' राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह प्रतिमा स्थल का किया भूमिपूजन।

less than 1 minute read
Google source verification
News

सीएम शिवराज बोले- 'जनजातीय गौरव को फिर से स्थापित करना है'

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला के किला वार्ड में जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन अवसर पर जनजातीय अमर शहीदों राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि-पूजन किया। उन्होंने राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह का स्मरण किया एवं उन्हें नमन किया।


प्रतिमा स्थापना का कार्य 50 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, देश एवं प्रदेश में जनजातियों का वैभवशाली एवं गौरवशाली इतिहास है। जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी जनजातियों के गौरव को अंग्रेजों ने समाप्त करने के सारे प्रयास किये। हमें इसे पुन: स्थापित कर रहे हैं।

पढ़ें ये खास खबर- किन्नरों का अखिल भारतीय महासम्मेलन, देशभर से आए किन्नरों ने निकाला भव्य जुलूस


गोंडवाना राजवंश के पिता-पुत्र राजा ने अंग्रेजों के विद्रोह का नेतृत्व किया था

बता दें कि, गोंडवाना राजवंश के राजा शंकर शाह एवं उनके पुत्र रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह का नेतृत्व किया था। उन्होंने जबलपुर स्थित ब्रिटिश सेना को विद्रोह करने के लिए प्रेरित किया था। 18 सितंबर 1857 को रघुनाथ शाह अपने पिता शंकर शाह के साथ वीरगति को प्राप्त हुए थे।

पढ़ें ये खास खबर- मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 20 मजदूर घायल, 1 की मौत


CM शिवराज के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए ये नेता

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं मंडला जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, जनजाति कार्य मंत्री मीना सिंह, राज्यसभा सांसद संपतिया उईके उपस्थित रहे।