21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

मंडला में दो दिन से लगा जाम, सैंकड़ों वाहन ट्रैफिक में फंसे

vehicles stuck in traffic : मंडला में मप्र छत्तीसगढ़ को जोडऩे वाले नेशनल हाइवे 30 में 45 घंटे से अधिक समय से जाम लगा हुआ है। शनिवार की दोपहर दो बजे तक कई किलोमीटर तक वाहनो की कतार देखने को मिली।

Google source verification

मंडला

image

Akash Dewani

Jan 25, 2025

vehicles stuck in traffic: मंडला में मप्र छत्तीसगढ़ को जोडऩे वाले नेशनल हाइवे 30 में 45 घंटे से अधिक समय से जाम लगा हुआ है। शनिवार की दोपहर दो बजे तक कई किलोमीटर तक वाहनो की कतार देखने को मिली। सैंकड़ों वाहन फंसे हुए है। जानकारी के अनुसार चिल्फी घाट में दो ट्रक खराब हो गए हंै। जिनका सुधार कार्य चल रहा है। मार्ग से अलग करने के लिए छत्तीसगढ़ की पुलिस प्रयास कर रही है। लगातार जाम को देखते हुए मोतीनाला पुलिस ने भी छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाले भारी वाहनो को रोक लिया गया है।

हालांकि छोटे वाहनो की आवाजाही जारी है। लेकिन यहां दूसरा मार्ग न होने के कारण भारी वाहनो को इंतजार करना पड़ रहा है। मोतीनाला थाना प्रभारी हेमंत बावरिया का कहना है कि चिल्फी घाट में वाहन खराब होने से बड़े वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। इस घटना स्थल से दूर से ही वाहन को रोका जा रहा है ताकि जाम खुलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। चिल्फी थाना पुलिस टीम लगातार घाट में मौजूद है। कार, बाइक और छोटी गाडिय़ों को रास्ता देकर निकाला जा रहा है। जो ट्रक खराब हुए हैं उनकी रिपेयरिंग कराई जा रही है।

बताया गया कि बताया जा रहा गुरुवार रात 11 बजे चिल्फी के नागमोरी घाट के टर्निंग में दो अलग-अलग जगहों पर भारी वाहनों में तकनीकि समस्या आ गई है। जिसके कारण दूसरी गाडिय़ां आगे नहीं निकल पा रही है। घाट में एक तरफ पहाड़ और दूसरी ओर सैकड़ों फीट गहरी खाई के कारण रिस्क लेना संभव नहीं है। यही कारण है कि एक के बाद एक वाहनों की लंबी कतार लगाते चली जा रही है। यात्री बस और सब्जी-फल लेकर जा रहे माल वाहक ट्रक भी जाम में फंसे हुए हैं।