
एमपी में लाखों का गांजा सप्लाई करने वाले थे अंतर्राज्यीय तस्कर, आरोपियों के साथ महिला भी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले मोहगांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 लाख के गांजा के साथ अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयोग की जा रही कार और वैन वाहन भी जब्त की गई है। तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए है, जिसमें से एक महिला आरोपी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मोहगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, जिला डिंडौरी की ओर से 2 सफेद रंग की गाड़ी में कुछ संदिग्ध अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर गंभीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की। मंडला डिंडौरी मेन रोड खीसी तिराहा पहुंचकर रोड में स्टापर लगाकर पुलिस ने घेराबंदी कर सीजी पासिंग की सफेद रंग की दो गाड़ियों को रोककर जानकारी ली।
बोलेरो सीजी 10 एजेड 0562 में बैठे चालक से नाम पता पूछने पर राहुल पिता संगम पांडे 24 साल निवासी लालपुर थाना गौरला तहसील पेण्ड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही (छग) बताया। इसके साथ एक महिला भी बैठी थी। वाहन बोलेरो को चैक करने पर पीछे दोनो सीट के बीच में 6 मटमैले प्लास्टिक की पैकेट दिखाई दी, जो संदेहियों से पैकेट के संबंध में पूछने पर पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया।
5 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त
दूसरे वाहन क्रमांक सीजी 10 बीई 5878 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज कुमार पिता हीरा लाल सेन 30 साल निवासी सिंचाई नगर सारबहरा थाना गौरला तहसील पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही (छग) का होना बताया। वहीं, पुलिस द्वारा कार चैक करने पर पीछे डिक्की में 4 मटमैले प्लास्टिक की पैकेट दिखाई दिए। संदेही से पैकेट के संबंध में पूछने पर पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया। उक्त तीनों आरोपियों के कब्जे से मिली अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 पैकेट में कुल 50.500 किलोग्राम कीमती 5 लाख से अधिक बताई जा रही है। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना मोहगांव में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया है।
फोन पर बताया जाता कहां सप्लाई देनी है
इस कार्रवाई को लेकर मोहगांव थाना निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि, गांजा मंडला ले जाया जा रहा था। मंडला में किसको देना है। यह जानकारी तस्करों को भी नहीं थी। आरोपी गांजा लेकर एक निर्धारित स्थान पर पहुंचते, जहां उन्हें फोन पर सूचना दी जाती कि, किस व्यक्ति को गांजा देना है।
इस टीम ने की कारर्वाई
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक जगदीश पन्द्रो, उप निरीक्षक बुद्ध सिंह चीचाम, उप निरीक्षक कुंवर बिसेन, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक मुन्ना पटले, सहायक उप निरीक्षक नरेश देशमुख, प्रधान आरक्षक इन्द्र सिंह, मोहन कुड़ापे, माखन वरकड़े, राजेन्द्र सिंह मरावी तथा आरक्षक भावप्रकाश, उमेश मसराम, महिला आरक्षक सुचित्रा आर्मो, आरक्षक सीता महरा तथा चालक आरक्षक रेवा मरावी का सहयोग रहा।
Published on:
31 Jan 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
