9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाइल्ड लाइफ फिर से शुरू, पहले ही दिन टूरिस्ट ने दिल थाम कर देखा टाइगर

वन्य प्राणी सप्ताह के साथ मप्र की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नेशनल पार्क एक बार फिर वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए रीओपन हो चुके हैं...

3 min read
Google source verification
kanha_national_park_reopen_after_three_months_holidays_wild_life_loves_visited_tiger_leopard_and_other_wild_animals_in_the_park.jpg

वन्य प्राणी सप्ताह के साथ मप्र की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, नेशनल पार्क एक बार फिर वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए रीओपन हो चुके हैं... इस बीच विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क भी तीन महीने के अवकाश के बाद 1 अक्टूबर से खुल गया है। एक ही दिन में एक साथ चारों जोन के गेट से पर्यटकों को पार्क में प्रवेश कराया गया। आपको बता दें कि इसके पूर्व कान्हा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूजन किया इसके बाद हरी झंडी दिखाकर एक-एक करके जिप्सियों को पार्क में रवाना किया गया। पहले ही दिन दिखा बाघ वन्य प्राणी सप्ताह के साथ शुरू हुई वाइल्ड लाइफ की सैर के पहले ही दिन 500 से ज्यादा वाइल्ड लाइफ लवर्स यहां पहुंच गए। पहले ही दिन उनका स्वागत जैसे वनराज ने किया और बाघ के दीदार ने इन वाइल्ड लाइफ लवर्स को रोमांचित कर दिया। 104 टूरिस्ट व्हीकल के जरिए 509 पर्यटकों को कान्हा नेशनल पार्क की सैर कराई गई। बता दें कि कान्हा नेशनल पार्क के सभी चार कोर जोन एवं तीन बफर जोन में वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए शुरू कर दिए गए हैं।

विधिवत पूजन कर किया Re-Open

कान्हा नेशनल पार्क के रीओपन होने के पहले दिन कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक एसके सिंह ने सुबह पारंपरिक रूप से विधिवत पूजन कर पार्क के गेट वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए खोले। कान्हा के गेट खुलने के इंतजार में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी और पर्यटक कान्हा पार्क पहुंचे। सब बेसब्री से पार्क खुलने का इंतजार कर रहे थे कि कब पार्क खुले और MP Wild Life Lovers वन्यप्राणियों के दीदार करें।

509 वाइल्ड लाइफ लवर्स ने जीभर के की सैर

पहले दिन पार्क में वाइल्ड लाइफ लवर्स की काफी भीड़ देखी गई। 104 वाहनों से 509 वाइल्ड लाइफ लवर्स ने पहले दिन सफारी का आनंद लिया। वाइल्ड लाइफ लवर्स में काफी उत्साह देखा गया। ऑनलाइन टिकट भी 100 प्रतिशत बुक थी। प्रथम दिवस में कोर जोन में कुल 92 पर्यटक वाहन एवं बफर जोन में कुल 12 पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया। और यही पहला दिन वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए उस वक्त यादगार बन गया, जब उन्हें बाघ के दीदार हुए।

पर्यटक वाहनों को दिखाई हरी झंडी

बता दे कि विगत वर्ष से एक अक्टूबर से ही कान्हा नेशनल पार्क के सभी जोन में पर्यटन शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत कान्हा टाईगर रिजर्व के समस्त चार कोर जोन एवं तीन बफर जोन में देशी, विदेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन गतिविधियां आरंभ की गई। प्रात खटिया प्रवेश द्वार पर क्षेत्र संचालक, सहायक संचालक एवं अन्य कर्मचारियों के साथ गाईड संघ, जिप्सी संघ द्वारा प्रवेश द्वार पर पूजन कर वाहनों को प्रवेश के लिए हरी झंडी दिखाकर पार्क में प्रवेश कराया गया।

पहले ही दिन इन एनिमल्स ने कर दिया Tourist को खुश

बता दें कि तीन माह तक कान्हा में पर्यटन बंद रहा। जिसके बाद वाइल्ड लाइफ लवर्स वन्य प्राणी समेत कान्हा के जंगलों का सौंदर्य देखने से वंचित रहे। रैनी सीजन में सिर्फ बफर जोन में भी पर्यटकों ने सफारी का आनंद लिए। वहीं सभी जोन रैनी सीजन में बंद रहे। अब तीन माह बाद जैसे ही 1 अक्टूबर को पहले दिन कान्हा पार्क विधिवत शुरू किया गया तो पहले दिन ही हुए बाघ, तेंदुआ, भालू के दीदार हो गए। कोर क्षेत्र के सभी जोन में वन्यप्राणियों के दीदार हुए। भ्रमण के दौरान किसली जोन में नर तेंदुआ, कान्हा जोन में नर बाघ टी-118 व मादा बाघ के साथ भालू देखकर टूरिस्ट रोमांच से भर गए। मुक्की जोन में मादा बाघ ने पर्यटकों का मनोरंजन किया। सरही जोन में भी नर बाघ का पर्यटकों ने दीदार किया। आगामी दिवस में भी कान्हा टाइगर रिजर्व के सभी प्रवेश टिकट आरक्षित हो गए हैं। बता दें कि जो टूरिस्ट ने कान्हा के इन क्षेत्र में पहुंचे, उन टूरिस्ट ने पहले दिन कान्हा में प्रवेश करने का आंनद बाघ के दीदार से लिया। पहले ही दिन बाघ दिखने से पर्यटक रोमांचित हो गए और इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

ये भी पढ़ें :Tiger, Cheetah ही नहीं, MP की Wild Life इन Animals के लिए भी है स्वर्ग, कहलाता है Vulture और Woulf State भी
ये भी पढ़ें :वाइल्ड लाइफ के शौकीन हुए खुश, कूनो नेशनल पार्क के खुले गेट, आप भी देखना चाहते हैं 'चीता'?