3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION RESULT NIWAS SEAT : भाजपा की लहर में भी चुनाव नहीं जीते केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते, करारी हार

केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हारे, कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े ने हराया

2 min read
Google source verification
niwas.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है तो वहीं मंडला की निवास सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भाजपा के केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विधानसभा का चुनाव हार गए हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते को भाजपा ने निवास सीट से चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन भाजपा की लहर के बावजूद फग्गन सिंह कुलस्ते कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से चुनाव हार गए हैं।

टूट गया मिथक
निवास विधानसभा सीट को महाकौशल की लकी सीट माना जाता है और इसे लेकर एक मिथक था कि यहां जो पार्टी जीत दर्ज करती है उसकी ही प्रदेश में सरकार बनती है। लेकिन इस बार ये मिथक टूट गया है और भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए हैं जबकि प्रदेश में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kalapipal Assembly Election Result Live Update: मप्र में कांग्रेस का हार से खुला खाता, कालापीपल के कुणाल चौधरी 11000 वोटों से हारे
https://www.patrika.com/shajapur-news/kalapipal-assembly-election-result-live-update-first-result-congress-leader-kunal-chaudhry-defeat-8618361/

कैंडिडेट पर नजर..
फग्गन सिंह कुलस्ते
64 साल के फग्गन सिंह पोस्ट ग्रेजुएट हैं। वर्तमान में केंद्र सरकार में इस्पात राज्यमंत्री हैं। 17वीं लोकसभा के सांसद हैं। 2009 से मंडला सीट का नेतृत्व किया है। कांग्रेस की मजबूत सीट होने के कारण यहां भाजपा ने दिग्गज नेता को चुनाव में उतारा था लेकिन केन्द्रीय मंत्री भी यहां पर जीत दर्ज नहीं कर पाए।

चैन सिंह वरकड़े
51 साल के चैन सिंह वरकड़े एमए हिन्दी है। 1994 से 99 तक ग्राम कोहका के सरपंच रहे। 2005 से 09 तक जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी रहे। 2017 से 22 तक एक बार निवास नगर परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष हैं और क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के कारण कांग्रेस ने इन्हें टिकट दिया था।

यह भी पढ़ें- #ElectionResults : भाजपा की एतिहासिक जीत में CM शिवराज का बड़ा नंबर, खुद भी रिकॉर्ड की ओर, 10 फोटो में देखें जीत की खुशी
https://www.patrika.com/bhopal-news/mp-election-result-live-shivraj-singh-chouhan-ahead-by-51-thousand-votes-see-the-joy-of-victory-in-10-photos-8618473/