6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

अब आश्वासन नहीं आदेश चाहिए

अध्यापक ने डेरा डाला सांसद-विधायक निवास में

2 min read
Google source verification
No order now for reassurance

मंडला. आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में सैकड़ों अध्यापकों ने निवास विधायक रामप्यारे कुलस्ते एवं मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के आवास पर पहुंचे और अपना डेरा डाला। उन्होंने सांसद-विधायक को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणाओं का वीडियो दिखाया और इस पर अमल कराने की बात कही। इस संदर्भ में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया। जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने सांसद- विधायक को बताया कि अब अध्यापकों को आश्वासन नहीं आदेश चाहिए। यदि सरकार जनप्रतिनिधियों की बात भी 20 मई तक नहीं मानती है तो अध्यापक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
अध्यापकों ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 21 जनवरी 2018 को प्रदेश के अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन एवं पद नाम परिवर्तित कर शिक्षक संवर्ग के समान समस्त सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा के बाद अप्रैल माह में आदेश जारी करने के लिए अध्यापक संवर्ग को आश्वस्त भी किया गया था किंतु उक्त आदेश आज तक जारी नहीं हुआ जिसे शीघ्र जारी किया जाए। अध्यापकों ने यह मांग भी की कि गुरुजी संवर्ग को प्रदेश के अन्य कर्मचारियों की भांति पदोन्नति तथा क्रमोन्नति में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के आदेश जारी किए जाएं। अध्यापक संवर्ग को भी अन्य कर्मचारी की भांति 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए।
अध्यापक संवर्ग के स्थानांतरण पर लगी रोक को अतिशीघ्र हटाया जाए तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पदस्थ अध्यापक संवर्ग के स्थानांतरण आदेश शीघ्र जारी किए जाएं। अध्यापक संवर्ग के अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में बीएड एवं व्यापम परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। इसके बाद भी यदि आदेश जारी नहीं होते हैं तो 24 मई 2018 को प्रदेश के सभी अध्यापक संविदा शिक्षक उक्त सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए भोपला स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे ।
जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि सांसद-विधायक निवास में डेरा डालने के दौरान सुनील दुबे, सन्तोष सोनी, प्रहलाद गोंठिया, दीपक कछवाहा, सागर पटेल, शिवरतन सिंह सौयाम, हेमन्त मरावी, दिनेश सिंगरहा, हसरत कुरैशी, दिनेश कांड्रा, संजय तिवारी, संतोष गायकवाड़, मुकेश पाठक, नरबद मरावी, रामदयाल, सहपत मरावी निवास ब्लॉक, अर्जुन सरौते, सुरेश मरावी, रतन मरावी, ओमकार कुलस्ते, बसंत मिश्रा, संतोष बर्मन, मुरली परस्ते, नारेन्द मरावी, चौधर मार्को, ओमप्रकाश द्विवेदी, घनश्याम चौकसे, स्वपनेष तिवारी, बीरन मरावी, रविन्द्र बरकडे, बलमत कुशराम, विनोद ठाकुर, देवेन्द्र मरकाम, आदि शामिल रहे।
-------------
अजाक्स ने की महारैली की तैयारी
मंडला. अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिला अध्यक्ष अमरसिंह झारिया एवं अज्जाक्स के कार्यवाहक अध्यक्ष आरके चौधरी ने संयुक्त रूप से अवगत कराया है कि सिंचाई विभाग विश्राम गृह में कार्यवाहक अध्यक्ष अज्जाक्स की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें म.प्र.अज्जाक्स के प्रांतीय निकाय के निर्देशानुसार 27 मई को भोपाल स्थित दशहरा मैदान टीटी नगर भोपाल में मप्र अज्जाक्स के तत्वाधान में बैकलाक-पदोन्नति एवं एससी-एसटी एक्ट के समर्थन में विशाल महारैली का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त महारैली में शामिल होने के लिए प्रत्येक ब्लाक से कम से कम 100-100 अज्जाक्स के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं आरक्षित वर्ग से जुड़े सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से बैकलाक-पदोन्नति एवं एससी-एसटी एक्ट के समर्थन वाली महारैली में भारी तादाद में एकत्र हों और अपने प्रतिनिधित्व-अधिकार पाने शामिल के लिए शाामिल हों। उक्त बैठक में आरके चौधरी कार्यवाहक अध्यक्ष, सुद्दे सिंह तेकाम, मंगलसिंह करचाम, अमरसिंह झारिया, मेहरचंद बघेल, सुशील चौधरी, आरके मंडाले, श्यामाचरण चौधरी, अवधेश प्रताप सिंह झारिया, सुरेन्द्र डेहरिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और वरिष्ठ जन शामिल थे। सभी ने महारैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।