3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला-बालाघाट बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 14-14 लाख की इनामी दो महिला नक्सली ढेर

Police Naxali Encounter : मंडला और बालाघाट जिले की सीमा पर बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 14-14 लाख की इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है।

2 min read
Google source verification
Police Naxali Encounter

नक्सल एनकाउंटर (फाइल फोटो)

Police Naxali Encounter :मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिले की सीमा पर बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, इस एनकाउंटर में दो महिला नक्सलियों को ढेर किया गया है। अन्य नक्सली मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल, हॉकफोर्स का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

इस मुठभेड़ की पुष्टि बालाघाट पुलिस अधीक्षक एसपी रजत सकलेचा ने भी कर दी है। उनका कहना है कि बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है। इसी दौरान दोनों महिला नक्सली को मार गिराया है। उनके कब्जे से एक एसएलआर राइफल और एक राइफल, वायरलेस सेट और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल, पुलिस और हॉकफोर्स की सर्चिंग जारी है। बताया जा रहा है दोनों मृतक नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपए इनाम था।

यह भी पढ़ें- एमपी के परिवारों का काल बनी गुजरात की अवैध पटाखा फैक्ट्री, धमाके में शरीर के उड़े चीथड़े, अबतक 21 की मौत

नक्सली गतिविधियां निष्क्रीय करना अभियान का उद्देश्य

बता दें कि अभियान में खासतौर पर नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए गठित हॉक फोर्स शामिल है। यह फोर्स मध्य प्रदेश के उन इलाकों में सक्रिय है, जहां नक्सली गतिविधियां लंबे समय से चल रही हैं। पुलिस का दावा है कि, अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में नक्सलियों के प्रभाव को कमजोर करना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।

सूचना पर शुरु हुआ था सर्च ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ से सटे मध्य प्रदेश के बालाघाट और मंडला जिले नक्सल प्रभावित इलाके कहे जाते हैं। इन इलाकों में समय-समय पर नक्सली गतिविधियां देखने को भी मिलती हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार नक्सल विरोधी अभियानों को अंजाम दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि, खुफिया सूत्रों से उन्हें सूचना मिली थी कि, नक्सली इस इलाके में सक्रिय हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और मुठभेड़ हो गई।

यह भी पढ़ें- MP Rain Alert : 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, तापमान में आई गिरावट

पुलिस की सफाई

फिलहाल, मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बल ये सुनिश्चित करने में लगे हैं कि, कोई अन्य नक्सली इस इलाके से बचकर न भाग सके। पुलिस का दावा है कि, ऑपरेशन के बाद इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगेगी। इस ताजा मुठभेड़ के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि, उनका लक्ष्य केवल नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बहाल करना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।