मंडला @ पत्रिका. जिले के विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के वार्ड नंबर-12 और 13 इमली टोला की कच्ची सड़क में पानी भरने से मार्ग में दलदल जैसी स्थिति बन गई है। गौरतलब है कि यह मार्ग लम्बे अरसे से पक्की सड़क की बाट जोह रहा है। अभी दो तीन दिनों से लगातार बारिश होने से सडक बना तालाब एवं कीचड़ से सना हुआ है। इस बदहाल सडक मार्ग की ओर ना तो वार्ड के पंचों व पंचायत जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन के ध्यान ही नहीं दिये जा रहे हैं, जिससे आम जनता को इस बदहाली मार्ग से आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
यह मार्ग ग्राम पंचायत कौआडोंगरी को जोडती है। इस कच्ची बदहाली मार्ग से लोहान कृषि फार्म में भारी भरकम वाहनों का आवागमन होता है, जिससे कच्ची मार्ग में बडे-बडे गड्ढे निर्मित हो गए हैं, जिससे वाहन सहित आम जनता को आवागमन में भारी परेशानी हो रहा है। देखा जाए तो ग्राम पंचायत कौआडोंगरी के स्कूली बच्चे नदी पार कर सिंगारपुर हायर सेकेंडरी विद्यालय में पढाई करने आते-जाते हैं। स्कूली बच्चों को अपने जान जोखिम में डाल कर लकड़ी के ढोंगी के सहारे नदी पार कर शिक्षा अध्ययन करने पहुंचते है, जब बच्चे जैसे तैसे नदी पार कर सिंगारपुर पहुंचते हैं, तो यहां फिर दुसरे संकट उभर कर सामने जोकि भारी परेशानियों इस बदहाली मार्ग के दंश झेलते हुए विद्यालय पहुंचते हैं, बच्चों के स्कूली ड्रेस कीचड़ से खराब हो जाते, इस प्रकार से स्कूली बच्चों सहित आम जनता को इस कीचड़ व बडे बडे गड्ढों से आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। शासन प्रशासन को चाहिए कि इस बदहाली मार्ग के विषय पर विशेष ध्यान देते हुए कच्ची सडक मार्ग को पक्की सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से लोगों को निजात मिल सके।