3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसातियों के दाम बढ़े, तिरपाल-पन्नियों के जस के तस

तिरपाल व्यापारियों को मूसलाधार अनवरत बारिश का इंतजार

less than 1 minute read
Google source verification
The price of raindrops increased, the same as tarpaulin-foils

The price of raindrops increased, the same as tarpaulin-foils

मंडला. भले ही बारिश के मौसम के शुरूआती हफ्ते 18 जुलाई तक सूखे ही बीते लेकिन इसके बाद आज 15 दिन बीत चुके हंै जबकि बारिश लगातार जारी है। कभी रिमझिम बारिश तो कभी बारिश की फुहार, तो कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी, पिछले दो सप्ताह से बारिश का सिलसिला इस तरह जारी है। घर से निकलने वाले हर शख्स के लिए बारिश से बचते हुए अपने काम को पूरा करना जरूरी हो गया है क्योंकि बारिश है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही। यही कारण है कि नगर में बरसाती की बिक्री जोरों पर है। साथ ही अचानक मांग बढऩे से इसकी कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। लेकिन इसके ठीक उलट तिरपाल-पन्नियों के विक्रेताओं को अभी और अधिक बारिश का इंतजार है। इनका कहना है कि बारिश के मौसम का शुरूआती पूरा महीना सूखा ही बीता। इसकारण व्यापार में जमकर मंदी आई। अभी भी वे इस बारिश से संतुष्ट नहीं।
तेज बारिश का इंतजार
तिरपाल-पन्नियों के व्यापारी अखिलेश जैन का कहना है कि अभी भी इस व्यापार से जुड़े दुकानदारों को तेज बारिश का इंतजार है। जब तक तेज बारिश नहीं होगी, तिरपाल, पन्नियों की बिक्री में तेजी नहीं आएगी। अन्य व्यापारी गुड्डा पटेल का कहना है कि कोरोना काल के कारण बाजार में पन्नी तिरपाल के फुटकर और फेरी व्यापारियों में कमी आई है। दूसरी ओर कोरोना काल में होम डिलीवरी का चलन बढऩे के कारण अब कुछ व्यापारियों ने दुकानें बंद कर तिपहिया-चौपहिया वाहन में भी कॉलोनी और रिहायशी बस्तियों में फेरियां लगा रहे हैं। इसकारण व्यापार में कमी आई है।
तिरपाल के दाम
साइज दाम
12-18 400-680
12-15 350-580
15-18 500-850
पन्नियां
12-18-24 100-140
बरसाती
मीडियम 250-600
लार्ज 300-650