3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेयजल के लिए दो किमी का सफर

पानी के लिए कलेक्टर से गुहार, हैंडपंप की मांग को लेकर सौंपा आवेदन

2 min read
Google source verification
Two km journey for drinking water

मंडला. क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले ग्राम में 60 प्रतिशत हेण्डपंप बंद पड़े हुए हैं। गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से लेकर अधिकारियों का ध्यानाकर्षण नहीं हो रहा है।
ग्राम पंचायत सारस डोली जिला मुख्यालय से ९० किमी दूरी पर वनांचल में स्थित है। इस पंचायत के लोग पानी के लिए दूर-दूर तक जा रहे हैं। तब कहीं जाकर पानी की व्यवस्था हो पा रही है। पंचायत के अंतर्गत कई वार्ड आते हैं। गांव के पुरूष एवं महिलाओं का कहना है कि पीने से लेकर घर में समस्त उपयोग का पानी हम सिर से ढोकर दिन में अनेकों बार आकर ले जाते हैं। पुरुष भी साईकिल में बर्तन लादकर प्रतिदिन अनेकों बार पानी ढोते हैं। पानी की ग्राम में विकट समस्या है। गांव में जो हैंडपंप लगे हैं उनमें भी रुक-रुककर ही पानी आता है। नेताओं से भी कहा पर किसी को गांव के लोगों की पानी की समस्या किसी को दिखाई नहीं देती। हैंडपंप लंबे समय से बिगड़े पड़े हैं जिन्हें भी नहीं सुधरवाया जा रहा है। ग्राम पंचायत सारस डोली के ग्रामीणों के साथ ही सरपंच, उपसरपंच ने जिला प्रशासन को आवेदन देते हुए ग्राम में पानी की व्यवस्था के लिए हैंडपंप खनन करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 1,2,8,9 एवं 18 मई एक भी हैंडपंप या कुआं नहीं है। जिसके चलते लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है, ग्रामीणों को लगभग 2 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है भीषण गर्मी में लोग दिन रात पीने के पानी के लिए परेशान होते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सभी पंच सरपंच के सामूहिक ग्राम सभा में गांव के उक्त वार्ड में हैंडपंप खनन करने का प्रस्ताव पास किया गया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि गांव में हैंड पंप खुदवाया जाए या फिर पीने के पानी के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन को आवेदन सौंपा।
--------------
डेंगू दिवस पर निकाली रैली
मंडला. जिला स्वास्थ्य समिति मंडला तथा एम्बेड प्रोजेक्ट के माध्यम से 16 मई को डेंगू दिवस के मौके पर डॉ एसएन सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मंडला, डॉ एसपी दुबे जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं राम शंकर साहू जिला मलेरिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ जन जागरूकता के लिए किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को डेंगू से बचाव नियंत्रण व जागरूक करना है जिससे जन सामान्य से आग्रह किया जाता है कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता रखें जिससे मच्छर से होने वाली बीमारियां डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि से बचा जा सके। डेंगू दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें डेंगू से बचाव रोकथाम व उपचार की जानकारी दी गई एवं फील्ड स्तर पर नियंत्रण के लिये आवश्यक निर्देश दिए गए।