13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क किनारे ठेले पर भुट्टे भूंजते नजर आए भाजपा सांसद, वीडियो हुआ वायरल

MP Sudhir Gupta Roasting Corn : भाजपा सांसद बने 'सादगी की मिसाल'। सांसद सुधीर गुप्ता ने भुट्टे खाने के लिए सड़क किनारे पर काफिला रुकवाया। फिर एक ठेले पर अपने लिए खुद भुट्टा सेंककर खाया। वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ।

2 min read
Google source verification
MP Sudhir Gupta Roasting Corn

सड़क किनारे ठेले पर भुट्टे भूंजते नजर आए भाजपा सांसद (Photo Source- Patrika)

MP Sudhir Gupta Roasting Corn : राजनीति की दौड़-धूप और पद की गरिमा से इतर एक बेहद सादगी भरी तस्वीर मध्य प्रदेश के मंदसौर से सामने आई। यहां स्थानीय भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता एक ठेले पर खुद के खाने के लिए भुट्टे सेंकते नज़र आए। ये घटना उस समय की है, जब वे भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव का महत्वपूर्ण कार्य निपटाने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र मंदसौर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, सांसद सुधीर गुप्ता अपने काफिले के साथ भोपाल से मंदसौर के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में मंदसौर से कुछ पहले, उन्हें सड़क किनारे एक भुट्टे का ठेला दिखाई दिया। सफर की थकान मिटाने और भुट्टे का स्वाद लेने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। लेकिन, बात यहीं खत्म नहीं हुई। ठेले पर पहुंचने के बाद सांसद गुप्ता ने भुट्टे वाले के से अंगारों को हवा देने वाला पंखा ले लिया और खुद ही कोयले की आग पर भुट्टों को सेंकने लगे। वे बड़ी सहजता से हाथ पंखे से हवा करते हुए भुट्टों को पलट-पलट कर सेंक रहे थे। यह नज़ारा देखकर उनके साथ मौजूद साथी और आसपास के लोग भी हैरान रह गए।

सोशल मीडिया पर हो रही सांसद के इस अंदाज की चर्चा

एक सांसद का इस तरह आम आदमी की तरह ठेले पर खड़े होकर भुट्टे सेंकना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। इस घटना ने सांसद सुधीर गुप्ता की सरल और जमीन से जुड़ी छवि को एक बार फिर उजागर की है। अकसर बड़ी राजनीतिक हस्तियों को भारी सुरक्षा और तामझाम के बीच देखा जाता है, लेकिन सांसद गुप्ता का ये अंदाज दिखाता है कि, वे आज भी अपने क्षेत्र की मिट्टी और लोगों से कितना गहरा जुड़ाव रखते हैं। उनके साथियों ने बताया कि, वे अकसर इसी तरह की सादगी का परिचय देते रहते हैं। ये छोटी सी घटना अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां लोग सांसद के इस सरल स्वभाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं।