
सनसनी : शादी के बाद 4 दिन पहले ही मायके लौटी थी युवती, अब अज्ञात युवक के साथ जंगल में मिली लाश
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के जंगलों में युवक - युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि, लाशों के पास से सल्फास की गोलियां भी मिली हैं। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई है कि, मामला प्रेम - प्रसंग से जुड़ा है और दोनों ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि, जिले के भानपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ढाबला मनोहर गांव के जंगल में युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, जंगल में जिस युवक की लाश मिली है, उसका नाम डूंगर सिंह पिता अर्जुन सिंह सोंधिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम पावटी थाना गरोठ है, जबकि, युवती का नाम अमलू पिता रामसिंह निवासी लोयडा, थाना मिसरोली राजस्थान है। युवती का विवाह दूधाखेड़ी में रहने वाले गोवर्धन सिंह सोंधिया से एक साल पहले हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदाई के बाद 4 दिन पहले ही युवती पहले बार गांव में स्थित मायके लौटी थी।
लाशों के पास मिली सल्फास की बोतलें
पुलिस पड़ताल में जंगल में दोनों शवों के पास से सल्फास की ख़ाली डिब्बियां भी मिली हैं, जिसे देखकर पुलिस ने ये आशंका जताई है कि, दोनों ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन पड़ताल के बाद ही मौतों के स्पष्ट कारणों के बारे में बता सकेंगे।
शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 - 500 के नोट, वीडियो वायरल
Published on:
06 Feb 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
