27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाना बनाने से मना किया तो प्रेमी ने कर दी लिव इन पार्टनर की हत्या

उम्र में 20 साल छोटे प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी महिला...दोनों के बीच अक्सर होता था विवाद...

2 min read
Google source verification
murder.jpg

मंदसौर. मंदसौर में एक हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मंदसौर जिले के बनी गांव की है जहां एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की महज इस बात को लेकर हत्या कर दी क्योंकि लिव इन पार्टनर ने खाना बनाने से इंकार किया था। घटना के बाद आरोपी प्रेमी फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला अपने से करीब 20 साल छोटे प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी और अब उसी प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

खाना बनाने से इंकार करने पर मौत का वार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बनी गांव में रहने वाली 65 वर्षीय कमलाबाई पति की मौत के बाद से करीब 15 साल से अपने से 20 साल उम्र में छोटे प्रेमी बसंतीलाल मोगीया के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों खेत पर बने घर में रहते थे जहां बुधवार को कमलाबाई की लाश बरामद हुई। कमलाबाई की हत्या उसके ही प्रेमी बंशीलाल ने की थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया है कि घर में दो दिन से खाना नहीं बन रहा था। मंगलवार की रात जब उसने खाना बनाने के लिए कहा तो कमला बाई ने इंकार कर दिया इससे नाराज होकर उसने कमला बाई को लाठी से पीटना शुरु कर दिया और जब वो बेहोश हो गई तो उसे छोड़कर भाग गया था।

यह भी पढ़ें- नहाते वक्त बनाया महिला का वीडियो, ब्लैकमेल कर किया रेप

ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी
बुधवार के दिन जब काफी देर तक कमलाबाई और बसंतीलाल दोनों में से कोई भी घर के बाहर नहीं आया तो आसपास के लोगों को शक हुआ। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो कमलबाई की लाश नजर आई। बसंतीलाल फरार था जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही घंटों के अंदर बसंतीलाल को गिरफ्तार कर लिया। आऱोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

देखें वीडियो- दो टुकड़े होने के बाद भी जिंदा रही नागिन