
mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक व्यापारी को उज्जैन जिले की नागदा पुलिस ने गुंडे सलमान लाला को हवाला से रुपए भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने दुबई में रहकर तत्कालीन समय में फरारी काट रहे गुंडे सलमान लाला को हवाला के माध्यम से दो करोड़ रुपए भेजे थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फरारी के दौरान गुंडे सलमान लाला द्वारा दुबई में खरीदी प्रापर्टी 5,44,87,160 रुपए के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पुलिस को कारोबारी के पास से एक काले रंग का बैग मिला था जिसमें एक मोबाइल था।
नागदा पुलिस ने पूर्व में गुंडे सलमान खान पिता शेर खान निवासी राजीव कॉलोनी को गिरफ्तार किया था और फरारी के दौरान उसकी मदद करने वालों की तलाश कर रही थी। आरोपी सलमान ने बताया था कि जावरा, मंदसौर, देवलजी राजस्थान के लोगों ने फरारी काटने के दौरान उसकी आर्थिक मदद की थी और उसने फरारी के दौरान ही दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी थी। इसके बाद से पुलिस लगातार उन लोगों की तलाश कर रही थी जिनने सलमान की मदद की थी।
अब मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना नागदा पुलिस ने भद्रकाली मंदिर चौराहे से एक संदिग्ध को पकड़ा है जिसका नाम प्रमोद ककनानी है जो जैन कॉलोनी दशरथ नगर मंदसौर का रहने वाला है। पुलिस को प्रमोद के पास से एक काले रंग का बैग मिला है जिसमें गुंडे सलमान लाला से संबंधित दुबई की प्रापर्टी व पासपोर्ट संबंधित दस्तावेज मिले । इसके साथ ही एक 10 रूपए का आधा टुकड़ा व मोबाइल भी मिला। आरोपी प्रमोद ने बताया कि सलमान को उसके दोस्त शाहरुख खान निवासी देवलजी राजस्थान के द्वारा दिए 2 करोड़ रुपए दुबई में हवाला के माध्यम से भेजा था।
आरोपी से जब्त मोबाईल में वाट्सअप के ग्रुप में 10 रुपए का आधा नोट व 1 पूरा नोट तथा ग्रुप सदस्यों के बीच हवाला रुपए से संबंधित विभिन्न नंबर 9352412075, 9024292671, 7878578903 243978594119, 9770143926, 9111759979 तथा ग्रुप में कोडिंग शब्दावली में बात होना पाई गई है। गिरफ्तार आरोपी से वाट्सएप बातचीत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
16 Feb 2025 08:11 pm
Published on:
16 Feb 2025 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
