mp news: मध्यप्रदेश के तस्करों ने भी पुष्पा फिल्म देखकर तस्करों ने तस्करी के नए तरीके सीखे हैं। पुष्पा फिल्म में जिस तरह दूध के टेंकर से चंदन की तस्करी की थी। उसी प्रकार तस्करों ने पानी के टेंकर में स्कीम बनाई और डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने उनके प्लान को फेल कर दिया और टेंकर को पकड़कर डोडा चूरा जब्त किया है। मामला मंदसौर जिले के गरोठ का है।
गरोठ पुलिस ने पानी के टेंकर के आगे स्कीम बनाकर रख रखे दो क्विंटल 7 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया और तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह डोडाचूरा डूंगरखेड़ी सुवासरा के तस्कर ने भराया था। जिसे जोधपुर लेकर ले जाया जा रहा था। मामले में दो और आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। गरोठ थानाप्रभारी हरीश मालवीय ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की एक नीले रंग के बिना नंबर के ट्रेक्टर-टेंकर को लेकर एक व्यक्ति मेलखेड़ा तरफ से गरोठ भानपुरा के रास्ते जोधपुर जाने वाला है। टेंकर के अन्दर स्कीम बनाकर डोडाचूरा भरा है।
पुलिस ने ट्रेक्टर टेंकर को वारनी फंटा मेलखेड़ा गरोठ रोड पर नाकाबंदी कर रोका तो चालक ने अपना नाम नेताराम विश्नोई निवासी उदाणियो की ढाणी सांवरीज थाना फलोदी जिला जोधपुर राजस्था बताया। टेंकर को चेक करने पर टेंकर के ऊपर दो पार्ट बने मिले जिनमें से एक पार्ट में स्कीम बनाकर 10 प्लास्टिक के कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ था जबकि दूसरा पार्ट खाली था। आरोपी नेताराम ने पूछताछ में बताया कि उसने डोडाचूरा महेन्द्र सिंह निवासी डुंगरखेड़ी थाना सुवासरा से लिया था और इसे अपने मामा के लड़के के पास लेकर जा रहा था।
Updated on:
15 Jun 2025 08:23 pm
Published on:
15 Jun 2025 08:22 pm