जनता को होना पड़ेगा जागरुक, नहीं तो गधे करेंगे राज
उन्होंने कहा कि मंदसौर गोलीकांड में प्रशासन ने अंदर आने नहीं दिया था। मंदसौर, नीमच व सागर जिले में कार्यक्रम थे। मामा ने जो वादे किए थे पूरे किए या नहीं किए, यह भी जानना जरुरी था। किसानों को जागरुक होना पड़ेगा। नेता चाहे अच्छा हो या बुरा, उससे हमें लेना-देना नहीं है। जब तक जनता जागरुक नहीं होगी तब तक गधे व चोर जैसे लोग राज करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पाटीदार समाज से हूं, लेकिन किसानों की बात बड़ी है। यहां तो हर समाज के लिए बात करनी पड़ेगी। मेरे समाज की परेशानियों को लेकर जब मैं बाहर निकला तो पता चला कि मेरे एक समाज में जब इतनी सारी तकलीफें है तो ८० करोड़ किसानों के साथ क्या होगा। लेनिन व डॉ आंबेडकर की मूर्तियां तोडऩा कहीं ना कहीं लोगों की गलत मानसिकता को साबित करता है। दलित आंदोलन में भी यहीं हुआ दलितो ने कहीं पर भी हिंसा नहीं की है, करने वाले करके चले गए है। नाम दलितो का आया है। पटेल आरक्षण आंदोलन में भी यहीं हुआ। मंदसौर के किसान आंदोलन में भी यहीं हुआ, यहां किसानों ने वाहन नहीं जलाएं जब पुलिस ने किसानों पर गलत तरीके से लाठीचार्ज किया तो बाइके तोड़ी गई गाडियां जलाई गई, उसका रिएक्शन हुआ।