scriptAfter two weeks, market slipped, Sensex and Nifty on red mark | करीब दो सप्ताह के बाद फिसलकर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर | Patrika News

करीब दो सप्ताह के बाद फिसलकर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2020 09:42:26 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • सेंसेक्स में 100 से ज्यादा और निफ्टी में 31 अंकों की देखने को मिल रही है गिरावट
  • वैश्विक बाजारों में सुस्ती का दिख रहा है असर, लगातार बढ़त बाद मुनाफावसूली जारी

After two weeks, market slipped, Sensex and Nifty on red mark
After two weeks, market slipped, Sensex and Nifty on red mark

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में लगातार तीन दिनों की रिकॉर्ड बढ़त के बाद सुस्ती के कारण शेयर बाजार में 12 कारोबारी सत्रों के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स की शुरूआत 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ हुई है। वहीं निफ्टी 50 12800 अंकों पर कायम रहने में कामयाब रहा है। अडानी पोर्ट और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। वहीं बीपीसीएल के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार 44 अंकों को पार करते हुए ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गया था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.