नई दिल्लीPublished: Nov 18, 2020 09:42:26 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में लगातार तीन दिनों की रिकॉर्ड बढ़त के बाद सुस्ती के कारण शेयर बाजार में 12 कारोबारी सत्रों के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स की शुरूआत 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ हुई है। वहीं निफ्टी 50 12800 अंकों पर कायम रहने में कामयाब रहा है। अडानी पोर्ट और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। वहीं बीपीसीएल के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार 44 अंकों को पार करते हुए ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गया था।