2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेकाबू हुई कुकिंग ऑयल की महंगाई, एक महीने में 15 फीसदी बढ़ा पाम ऑयल का दाम

एमसीएक्स में सीपीओ का भाव 839.80 रुपए प्रति 10 किलो तक उछला पाम तेल का आयात महंगा होने के कारण सभी खाद्य तेलों में लगातार तेजी सरसों तेल का दाम एक महीने में 124 रुपए से 136 रुपए प्रति किलो हुआ

3 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 11, 2020

Palm Oil

Cooking oil inflation, palm oil price hike by 15 pc in a month

नई दिल्ली। प्याज की आपूर्ति बढऩे पर दाम में नरमी आने लगी है, लेकिन कुकिंग ऑयल की महंगाई आसमान छूने लगी है। बीते एक महीने में क्रूड पाम तेल (सीपीओ) के दाम में करीब 15 फीसदी का इजाफा हुआ है। मलेशिया से रिफाइंड पाम तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद शुक्रवार को पाम तेल की कीमत नई ऊंचाई पर चली गई।

घरेलू वायदा बाजार में पाम ऑयल में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को सीपीओ के तमाम वायदा सौदों में तेजी रही जबकि जनवरी एक्सपायरी वायदा अनुबंध में सीपीओ का भाव 839.80 रुपए प्रति 10 किलो तक उछला जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। एक महीने पहले 10 दिसंबर को एमसीएक्स पर सीपीओ का भाव 731.40 रुपए प्रति 10 किलो था। इस प्रकार बीते एक महीने में सीपीओ के दाम में 15 फीसदी का उछाल आया है। पाम तेल का आयात महंगा होने के कारण सभी खाद्य तेलों में लगातार तेजी बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी, क्रूड ऑयल के दाम में जुलाई के बाद सबसे तेज गिरावट

मंत्रालय की वेबसाइट पर खुदरा दाम
केंद्रीय उपभोक्ता मामले उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध खुदरा मूल्य के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में सरसों तेल के दाम में बीते एक महीने में 12 रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ है। दिल्ली में 10 दिसंबर 2019 को सरसों तेल का दाम 124 रुपए प्रति किलो था जो 10 जनवरी 2020 को 136 रुपए प्रति किलो हो गया। वहीं, पाम तेल का दाम दिल्ली में एक महीने में 91 रुपए से बढ़कर 105 रुपए किलो हो गया है। दिल्ली में सोया तेल का भाव एक महीने में 106 रुपए से बढ़कर 122 रुपए प्रति किलो हो गया है।

थोक में भी इजाफा
वहीं, थोक भाव की बात करें तो जयपुर में कच्ची घानी सरसों तेल का भाव शुक्रवार को 954 रुपए प्रति 10 किलो था जो एक महीने पहले 10 दिसंबर 2019 को 905 रुपए प्रति 10 किलो था। मध्यप्रदेश स्थित बेंचमार्क मंडी इंदौर में 10 जनवरी 2020 को सोया तेल का भाव 945 रुपए प्रति 10 किलो था जोकि एक महीने पहले 10 दिसंबर 2019 को 860 रुपए प्रति 10 किलो था। रिफाइंड पाम तेल यानी आरबीडी (रिफाइंड ब्लीच्ड एंड ड्यूडराइज्ड) का भाव गुजरात के कांडला पोर्ट पर शुक्रवार को 890 रुपए प्रति 10 किलो था जोकि एक महीने पहले नौ दिसंबर 2019 को 810 रुपए प्रति 10 किलो था। सूर्यमुखी रिफाइंड का भाव कांडला पोर्ट पर 10 जनवरी 2020 को 960 रुपए प्रति 10 किलो था जोकि एक महीने पहले 860 रुपए प्रति 10 किलो था।

यह भी पढ़ेंः-ICICI की पूर्व CMD चंदा कोचर का घर और संपत्ति जब्त कर सकता है ED

विदेशी बाजारों में भी महंगा
मलेशिया में आरबीडी पामोलीन का दाम शुक्रवार को 800 डॉलर प्रति टन (एफओबी) था जबकि एक महीने पहले 10 दिसंबर को मलेशिया में आरबीडी पामोलीन का दाम 710 डॉलर प्रति टन था। भारत ज्यादातर सोया तेल का आयात अर्जेटीना से करता है जहां नौ दिसंबर 2019 को सोया तेल का भाव 741.25 डॉलर प्रति टन (एफओबी) था जो नौ जनवरी 2020 को बढ़कर 823 डॉलर प्रति टन हो गया। गौतलब है कि भारत सरकार ने बुधवार को मलेशिया से रिफाइंड पाम तेल आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया, हालांकि क्रूड पाम तेल (सीपीओ) का आयात मलेशिया से जारी रहेगा।

इतना होता है आयात
पिछले तेल-तिलहन सीजन 2018-19 (नवंबर-अक्टूबर) के दौरान भारत ने 149.13 लाख टन खाद्य तेल का आयात किया, जबकि इससे एक साल पहले 2017-18 के दौरान खाद्य तेल का आयात 145.16 लाख टन हुआ था। कुल वनस्पति तेल (खाद्य एवं अखाद्य तेल) का आयात 2018-19 में 155.49 लाख टन हुआ था जबकि एक साल पहले 2017-18 के दौरान कुल वनस्पति तेल का आयात 150.02 लाख टन हुआ था। वहीं, आरबीडी का आयात 2018-19 में 27.31 लाख टन हुआ था जबकि एक साल पहले आरबीडी का आयात 21.36 लाख टन हुआ था।

यह भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट ने दिया साइरस मिस्त्री को झटका, एनसीएलएटी के आदेश पर लगाई रोक

पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है तेजी
ये आंकड़े देसी खाद्य तेल उद्योग सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा संकलित किए गए हैं। तेल-तिलहन बाजार विशेषज्ञ सलिल जैन ने बताया कि खाद्य तेल के दाम में पूरी दुनिया में तेजी आई है और भारत में स्टॉक की कमी की वजह से तेल की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने आईएएनएस से कहा कि भारत खाने के तेल के लिए मुख्य रूप से आयात पर निर्भर करता है, इसलिए तेल और तिलहनों का घरेलू उत्पादन बढ़ाना वक्त की जरूरत है। मालूम हो कि खाद्य तेल की अपनी जरूरत का करीब 70 फीसदी आयात करता है।