script10 दिन में 2.43 रुपए महंगा हुआ डीजल, काम नहीं आई सरकार की राहत | Diesel price hike 243 paisa in just only 10 days | Patrika News

10 दिन में 2.43 रुपए महंगा हुआ डीजल, काम नहीं आई सरकार की राहत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2018 08:18:28 am

Submitted by:

Manoj Kumar

केंद्र सरकार की ओर से दी गई राहत लगभग खत्म होने की कगार पर है।

Petrol and diesel

काम नहीं आई सरकार की राहत, 10 दिन में ही 2.43 रुपए महंगा हुआ डीजल

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर आम जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दी गई राहत बेकार नजर आ रही है। सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर की गई 2.50 रुपए की कमी 10 दिन बाद ही नाकाफी नजर आ रही है। बीते 10 दिनों में पेट्रोल करीब 1.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल करीब 2.45 रुपए लीटर महंगा हो गया है। बीते 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में दर्ज की गई है। यहां दस दिनों में पेट्रोल 1.29 रुपए और डीजल 2.60 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
10 दिनों में कीमतों पर पड़ा ये असर

सरकार की ओर से कीमतों में कमी के बाद 5 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.50 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 83.30 रुपए प्रति लीटरस मुंबई में 86.97 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 84.70 रुपए प्रति लीटर हो गया था। लेकिन 10 दिनों से कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के बाद इन शहरों में पेट्रोल की कीमतों में औसतन 1.22 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है। 10वें दिन यानी 14 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.72 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 84.54 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 88.18 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 85.99 रुपए प्रति लीटर पर बिका।
डीजल ने बराबर की कटौती

5 अक्टूबर को 2.50 रुपए की कमी के बाद डीजल की कीमतों ने 10 दिन ही कटौती की बराबरी कर ली है। 5 अक्टूबर को कटौती के बाद डीजल दिल्ली में 72.95 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 74.80 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 77.45 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 77.11 रुपए प्रति लीटर हो गया था। लेकिन 14 अक्टूबर को दसवें दिन ही डीजल दिल्ली में 75.38 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 77.23 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 79.02 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 79.71 रुपए प्रति लीटर हो गया।
10 दिन में इतने बढ़े पेट्रोल के दाम (सभी कीमतें रुपए/प्रति लीटर में हैं।)

शहरपेट्रोल

(5 अक्टूबर)

पेट्रोल

(14 अक्टूबर)

बढ़ोतरी
दिल्ली81.5082.721.22
कोलकाता83.3084.541.24
मुंबई86.9788.181.21
चेन्नई84.7085.991.29
10 दिन में इतने बढ़े डीजल के दाम

शहरडीजल

(5 अक्टूबर)
डीजल

(14 अक्टूबर)

बढ़ोतरी
दिल्ली72.9575.382.43
कोलकाता74.8077.232.43
मुंबई77.4579.021.57
चेन्नई77.1179.712.60
नोट: सभी आंकड़े इंडियन ऑयल की वेबसाइट से लिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो