
ऑटो और बैकिंग सेक्टर में बिकवाली से शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 80 अंक लुढ़का, निफ्टी 19 अंक नीचे
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार अच्छी बढ़त को कायम नहीं रख सका। आखिरी एक घंटे के कारोबारी सत्र में में बैंक एक्सचेंज और ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली से शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ। जहां सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावअ के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में 19 अंकों की अंकों की गिरावट देखने को मिली। इसके विपरीत बंद हो चुकी जेट एयरवेज के शेयरों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आपको बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार 126 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 18.5 अंकों की बढ़त के साथ खुला था।
शेयर बाजार में गिरावट
मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.30 अंकों की गिरावट के साथ 38564.88 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 18.5 अंकों की गिरावट के साथ 11575.95 अंकों पर बंद हुआ। जहां बीएसई मिडकैप 5.26 अंकों की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 18.99 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में गिरावट
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज सेक्टर में 196.02 अंक और बैंक निफ्टी 208.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। ऑटो सेक्टर में 262.51 अंकों की गिरावट आई है। वहीं बीएसई मेटल में 61.65 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फॉर्मा और तेल और गैस सेक्टर में बढ़त देखने में आई है। तीनों क्रमश: 227.04, 105.07 और 112.43 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
जेट एयरवेज के शेयरों में उछाल
वहीं दूसरी ओर आज अस्थाई रूप से बंद हो चुकी जेट एयरवेज के शेयरों में 13 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। कारोबारी सत्र के समाप्त होने तक जेट एयरवेज के शेयर्स में 8.31 फीसदी का उछाल था। अगर बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में ओएनजीसी के शेयरों में 4.50 फीसदी जी लिमिटेड के शेयर्स 3.20 फीसदी, सन फार्मा 2.97 फीसदी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.53 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। गिरावट वाले शेयरों में सबसे आगे ऑटो और बैंकिंग सेक्टर की कंपनियां सबसे आगे रही। मारुति के शेयरों में 3.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं हीरो मोटर्स के शेयस में 1.84 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यस बैंक के शेयर आज 3.08 फीसदी की गिरापट के साथ बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.96 फीसदी की गिरावट आई है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
23 Apr 2019 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
