
Gold price fall by 200, silver slip by 235 Rs due to global pressure
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में गिरावट की वजह से आज स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमत ( gold and silver price ) में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम ( gold rate today ) 200 रुपए प्रति किलोग्राम फिसलकर 39,320 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। वहीं चांदी की कीमत ( Silver Price ) 235 रुपए गिरकर 45,790 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने के दाम उतार-चढ़ाव के दौर में हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में यही स्थिति देखने को मिल सकती है।
विदेशी बाजारों में फिसला सोना
अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को कम करने के लिए समझौता होने की उम्मीद में निवेशकों की मुनाफावसूली से कीमती धातुओं पर दबाव बना है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वहां सोना हाजिर 7.61 डॉलर उतरकर 1,456.29 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 10 डॉलर गिरकर 1,455.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.17 डॉलर की गिरावट लेकर 16.85 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय बाजार में उतरा सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए उतरकर 39,320 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट लेकर 39,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 235 रुपए गिरकर 45,790 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 122 रुपए उतरकर 44,384 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,320 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,150 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 45,790 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,384 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए
Updated on:
03 Dec 2019 08:48 am
Published on:
02 Dec 2019 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
