scriptएक सप्ताह में सोने के दाम में 900 रुपए का इजाफा, चांदी हुई 3660 रुपए सस्ती | gold price up by 2 percent weekly silver slipped over 8 percent | Patrika News

एक सप्ताह में सोने के दाम में 900 रुपए का इजाफा, चांदी हुई 3660 रुपए सस्ती

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2020 04:59:27 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बीते एक सप्ताह में सोना 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 42,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचे
समान अवधि में चांदी 8.62 फीसदी की गिरावट के साथ 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई

Gold Price Today

Gold Price

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत में बीते एक सप्तह में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सोने के दाम में जहां 900 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली, वहीं चांदी की कीमत में 3600 रुपए प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट भी देखने को मिली। जबकि शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार बंद था। आपको बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को भी बंद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Impact : सोमवार से बैंकों में जारी रह सकती है सिर्फ चार सुविधाएं

सोना उछला, चांदी में गिरावट
वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी रही जबकि चांदी पर भारी दबाव देखा गया। समीक्षाधीन सप्ताह में सोना 900 रुपए यानी 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 42,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 3,660 रुपए यानी 8.62 फीसदी की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

यह भी पढ़ेंः- सरकार की इस स्कीम में हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए, बस करना होगा यह काम

विदेशों में सोने और चांदी में गिरावट
विदेशों में सोना दो फीसदी और चांदी 14 फीसदी से अधिक टूट गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 30.90 डॉलर यानी 2.02 फीसदी लुढ़ककर 1,498.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,501.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 2.14 डॉलर यानी 14.54 फीसदी लुढ़ककर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 12.58 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इससे पहले के सप्ताह में यह 11 फीसदी लुढ़क गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो