17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैश्विक नरमी की वजह से सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी लुढ़की

सोना 65 रुपए फिसलकर 40,020 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया चांदी 200 रुपए टूटकर 47,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 05, 2019

Business worth millions in gold and silver in bhilwara

Business worth millions in gold and silver in bhilwara

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी का असर मंगलवार को स्थानीय बाजार पर दिखा और सोना 65 रुपए फिसलकर 40,020 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी गत दिवस की बढ़त गंवाती हुई 200 रुपए टूटकर 47,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। आपको बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः-हफ्तेभर के बाद शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

विदेशों में सोने और चांदी के दाम में नरमी
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 0.40 डॉलर फिसलकर 1,506.05 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 3.30 डॉलर की गिरावट में 1,507.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध पर विराम की उम्मीद में डॉलर मजबूत हुआ है। इससे पीली धातु दबाव में आई है। डॉलर के मजबूत होने से दुनिया की अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे इसकी मांग घटती है और भाव टूटते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.08 डॉलर चमककर 18.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः-भारत के पेट्रोल और डीजल को गर्म ना कर दे अमरीकी-चीन ट्रेड वॉर की नरमी

स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी के दाम में गिरावट
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 65 रुपए टूटकर 40,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 39,850 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपए पर स्थिर रही। चांदी में भी गिरावट रही। चांदी हाजिर 200 रुपए लुढ़ककर 47,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा 167 रुपए टूटकर 46,471 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः-इस साल मुंह का स्वाद बिगाड़ सकती है चीनी, 70 लाख टन कम हो सकता है उत्पादन

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 40,020 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,850 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 47,900 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 46,471 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,300 रुपए