
Gold prices reached the highest level in India after US Air Strike
नई दिल्ली। अमरीका के हमले में ईरान के एक कमांडर की मौत के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश को तरजीह देने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में आई तेजी के बल पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना अपने ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गया है। सोने के दाम ( gold rate today ) में 720 रुपए की तेजी देखी गई, जिसके बाद दाम पहली बार 41 हजार रुपए के पार कर 41,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी की कीमत ( silver price ) 1000 रुपए चमककर 48,650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विदेशों में सोना जबरदस्त उछला
अमरीका के हमले के बाद भू राजनैतिक तनाव बढ़ाने और तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में कच्चे तेल में भी उबाल आ गया। इसका असर डॉलर के साथ ही कीमती धातुओं पर भी दिखा। विश्लेषकों का कहना है कि यदि तनाव बढ़ता है तो वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 1575 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 20.91 डॉलर चढ़कर 1,549.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 18.80 डॉलर की तेजी लेकर 1,543.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.21 डॉलर चमककर 18.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
स्थानीय बाजार में सोना नए स्तर पर
स्थानीय बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने के बावजूद वैश्विक कारकों से सोना स्टैंडर्ड 720 रुपए चमककर 41,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपए उछलकर 30,800 रुपए पर पहुंच गई। चांदी हाजिर एक हजार रुपए की तेजी के साथ 48,650 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी वायदा 973 रुपए की मजबूती में 47,653 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 930 रुपए और 940 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,070 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 40,900 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 48,650 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 47,653 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 930 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 940 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,800 रुपए
Updated on:
03 Jan 2020 06:12 pm
Published on:
03 Jan 2020 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
