
Gold prices rise due to economic slowdown, price crossed Rs 47000
नई दिल्ली।कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। निवेशकों का नुकसान इक्विटी मार्केट में बढ़ता जा रहा है, जो कि आर्थिक मंदी की ओर संकेत दे रहा है। इसी वजह से दुनियाभर के निवेशक सोने की ओर भाग रहे हैं। जिसकी वजह से दुनिया में सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर आ गए हैं। बात भारत की करें तो भारतीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव पहली बार 47000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। वैश्विक बाजार में सोने में आई जोरदार तेजी से घरेलू वयदा बाजार में सोना फिर नई उंचाई पर चला गया है। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण का घरेलू हाजिर बाजार बंद है, मगर वायदा बाजार में सोना लगातार नए शिखर को छूता जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-IMF ने भारत के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले को किया सलाम
सोना 47 हजार रुपए के पार
दोपहर 14.45 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 345 रुपए यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 47055 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 47099 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है। वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 169 रुपए की बढ़त के साथ 44200 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 44325 रुपए प्रति किलो तक उछला।
विदेशी बाजारों में सोना उछला
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 17.15 डॉलर यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 1757.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव कॉमेक्स 1760 डॉलर प्रति औंस तक उछला। वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 2.01 फीसदी की तेजी के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। कमोडिटी बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोना के कहर से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर छायी मंदी की आशंकाओं से सोना निवेशकों का पसंदीदा इन्वेस्टमेंट टूल यानी निवेश का उपकरण बना हुआ है। लिहाजा महंगी धातुओं के दाम में तेजी का रुख बना हुआ है।
Updated on:
16 Apr 2020 03:01 pm
Published on:
16 Apr 2020 02:59 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
