scriptGold Rate Today 21st July 2020, Gold and Silver Price in India | New Delhi से New York तक एतिहासिक स्तर पर पहुंचे Silver Price, जानिए कितनी हो गई कीमत | Patrika News

New Delhi से New York तक एतिहासिक स्तर पर पहुंचे Silver Price, जानिए कितनी हो गई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2020 08:31:55 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • देश में Silver Price ने पार किया 54 हजार रुपए प्रति किलो का स्तर, 2013 के बाद सबसे ज्यादा
  • अमरीका कॉमेक्स बाजार में 20 डॉलर को पार कर गई की Silver, कम उत्पादन का मिला सपोर्ट

Gold And Silver Price Today

नई दिल्ली। कोरोना काल में चांदी ( Silver Price ) पर निखार बढ़ता ही जा रहा है, जबकि सोने का भाव ( Gold Rate Today ) एक ही जगह पर मौजूद है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई जोरदार तेजी से सोमवार को भारतीय वायदा बाजार में चांदी का भाव ( Silver Price Rise ) सितंबर 2013 के बाद पहली बार 54000 रुपए प्रति किलो से ऊपर चला गया। वहीं कॉमेक्स पर भी चांदी 2016 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर चली गई। चांदी कॉमेक्स पर 20 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई थी। कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना काल में खान से चांदी की आपूर्ति ( Silver Supply ) कम होने की आशंकाओं के बीच इसकी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, कोरोना के गहराते प्रकोप के बीच औद्योगिक गतिविधियों में सुधार से चांदी की मांग में तेजी की संभावना बनी हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.