12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों ने किया शेयर बाजार को बूस्ट, सेंसेक्स 41400 अंकों के पार

सेंसेक्स 98 अंकों की तेजी के साथ 41403.88 अंकों पर कर रहा है कारोबार निफ्टी 50 में देखने को मिल रह है 29 अंकों की बढ़त, 12211.25 पर कारोबार बैंकिंग और मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है तेजी, ऑटो में भी बढ़त जेएसडब्ल्यू और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी, जी लिमिटेड में गिरावट

2 min read
Google source verification
Sensex And Nifty

Stock market sluggish, Sensex falls by 33 points, Nifty flat

नई दिल्ली। बुधवार को आए जीएसटी कलेक्शन ( GST collection ) के एक लाख करोड़ पार पहुंचने की खबरों से आज शेयर बाजार ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर मेटल सेक्टर में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 97.86 अंकों की बढ़त के साथ 41403.88 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 28.75 अंकों की बढ़त के साथ 12211.25 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिड-कैप 36.42 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप के 60.61 अंकों की बढ़त से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 30.40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-आरबीआई ने नेत्रहीनों के लिए लांच किया मनी एप, नोटों की कर सकेंगे पहचान

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
बात सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 103.22 और बैंक निफ्टी 88.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 71.61 और ऑटो 23.47 सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर 106.87 अंकों की बढ़त के साथ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। एफएमसीजी 24.05, हेल्थकेयर 23.22, आईटी 20.67, तेल और गैस 19.24 और टेक 7.45 अंकों की बढ़त देखने को मिल रहा है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 68.58 अंकों की गिरावट देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-देशभर में जून में लागू होगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड', 12 राज्यों में शुरू हुई व्यवस्था

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में करीब दो फीसदी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों में क्रमश: 1.25, 1.24 और 1.23 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.04 फीसदी, बजाज ऑटो 0.95 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.81 फीसदी, कोल इंडिया 0.80 फीसदी और एनटीपीसी 0.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।