23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Q1 में 18 फीसदी बढ़ा HDFC बैंक का मुनाफा, पहुंचा 5,600 करोड़ के पार

HDFC bank के मुनाफे में वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 18 फीसदी का इजाफा हुआ। बैंक के निदेशक मंडल ने BSE को इस बारे में जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

image

Shivani Sharma

Jul 21, 2019

hdfc bank

HDFC Bank : रविवार को ग्राहक कर सकेंगे ATM और डेबिट कार्ड का प्रयोग, बैंक ने सिस्टम अपग्रेड प्रोसेस को टाला

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही ( Q1 profit ) में 18.04 फीसदी बढ़कर 5,676.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद बीएसई ( BSE ) को बिना ऑडिट के तिमाही परिणाम के बारे में जानकारी दी। उसने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 4,808.35 करोड़ रुपये रहा था।


बैंक के मुनाफे में हुई बढ़ोतरी

बैंक ने बताया कि इस दौरान उसकी एकीकृत कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 28,000.06 करोड़ रुपये की तुलना में 22.59 फीसदी बढ़कर 34,324.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसका एकल मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 5,568.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए अपने शहर के दाम


बैंक ने बीएसई को दी जानकारी

बैंक की एकल आय भी इस दौरान 22.73 फीसदी बढ़कर 32,361.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक ने बताया कि इस दौरान उसकी परिसंपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट आई है। बैंक की एकीकृत गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 1.33 फीसदी से बढ़कर 1.40 प्रतिशत पर पहुंच गई। उसका शुद्ध एनपीए भी 0.41 फीसदी बढ़कर 0.43 प्रतिशत पर पहुंच गया।


5 रुपए डिविडेंड की सिफारिश की

एनपीए के लिए बैंक का प्रावधान भी 1,629.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,613.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए शेयरधारकों को दो रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर पांच रुपये का विशेष अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App