11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate : अमरीकी चुनाव के नतीजों से पहले अक्टूबर में कितने हुए सोने और चांदी के दाम

अक्टूबर महीने के महीने में सोना 365 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ महंगा एक महीने में चांदी की कीमत में देखने को मिली है 900 रुपए से ज्यादा की तेजी

2 min read
Google source verification
Today Gold Price

Gold shine by 250 rs for the yth consecutive day silver rise by 100 rs

नई दिल्ली। नवंबर का महीना शुरू हो चुका है, जोकि भारत और अमरीका के लिहाज के काफी अहम है। अमरीका में नवंबर का पहला सप्ताह यह तय कर देगा कि अमरीका में अगला प्रेसीडेंट कौन होगा? वहीं दूसरी ओर भारत में करवाचौथ से लेकर छठी मैया की पूजा तक त्योहारों का मौसम रहेगा। खास बात तो ये है कि सोना और चांदी की कीमत किस ओर जाएंगी। यह देखना दिलचस्प रहेगा। अगर अक्टूबर की बात तो पूरे महीने में सोने की कीमत में 365 रुपए की तेजी देखने को मिली है। जबकि चांदी के दाम 900 रुपए से ज्यादा बढ़े हैं। जबकि बीते एक सप्ताह में सोना और चांदी दोनो के दाम में गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- डोनाल्ड ट्रंप जीते या हारें सोने की कीमत में आएगी तेजी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

पहले बात सोने की
- 23 अक्टूबर को सोने की कीमत थी 50,839 रुपए प्रति 10 ग्राम।
- 30 अक्टूबर को सोने की कीमत थी 50,699 रुपए प्रति 10 ग्राम।
- एक हफ्ते में सोना 140 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता।
- 30 सितंबर को सोने की कीमत थी 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम।
- एक महीने में सोना 365 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ महंगा।

चांदी की कीमत
- 23 अक्टूबर को चांदी की कीमत थी 62,449 रुपए प्रति किलोग्राम।
30 अक्टूबर को चांदी की कीमत थी 60,865 रुपए प्रति किलोग्राम।
- एक हफ्ते में चांदी की कीमत में आई 1584 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट।
- 30 सितंबर को को चांदी की कीमत थी 59,919 रुपए प्रति किलोग्राम।
- एक महीने में चांदी की कीमत में आई 946 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट








नवंबर का पहला हफ्ता सोने और चांदी की कीमत के लिए काफी अहम हैं। अमरीकी प्रेसीडेंशियल इलेक्शन का रिजल्ट सोना और चांदी दोनों ही की कीमत में इजाफा कर सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर बात करें तो मौजूदा समय में भारत में सोना और चांदी टूटा हुआ है। ऐसे में यह सही समय हैं गोल्ड और सिल्वर में इंवेस्ट करने का। आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
- अजय केडिया, डायरेक्टर, केडिया एडवाइजरी


यह भी पढ़ेंः-भारत में सोने की मांग घटी, यह साल पिछले 25 साल में सबसे खराब