
नई दिल्ली। नए साल के आगाज पर सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से 11.56 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होगी। दिवाली के अगले दिन हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है, जब कारोबारी नए साल की अपनी नई खाता-बही की शुरूआत करते हैं।
देश में सोना-चांदी व आभूषण कारोबारी का शीर्ष संगठन आईबीजेए 11.56 बजे शुभ मुहूर्त में कुछ सयम के लिए कारोबार का आयोजन करेगा। आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मुहूर्त ट्रेडिंग करीब 30-45 मिनट तक चलेगी जब कारोबारी नए साल में अपने नए सौदे करेंगे।
दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को देश के शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है। गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में नये साल के पहले दिन होने के कारण छुट्टियां मनाई जा रही है।
Updated on:
28 Oct 2019 11:51 am
Published on:
28 Oct 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
