
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को लुभाने की होड़ आमबात है। कभी आकर्षित ऑफर तो कभी महंगे स्मार्टफोनों के साथ साठगांठ करके ये कंपनियां अपने उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने की जंग चलती रहती है।लेकिन जबसे रिलायंस जियो बाजार में लॉन्च हुआ तब से इस लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया।कभी वेलकम ऑफर के नाम पर मुफ्त सुविधाएं देना तो कभी रिचार्ज करने पर भारी कैशबैक का ऑफर, ऐसी कई योजनाओं से जियो ने देखते ही देखते मार्केट में एक मजबूत जगह बना ली। लेकिन अब इसको जबरदस्त टक्कर देने के लिए आइडिया सेल्यूलर ने अपने ग्राहकों के लिए 3300 रुपए मूल्य तक का कैशबैक ऑफर पेश करने की घोषणा की है।
ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफार्म पर ही मिलेगा लाभ
इस कैशबैक ऑफर का फायदा ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।इस ऑफर के बारे में कंपनी ने बताया कि 398 रुपए और इससे अधिक के सभी अनलिमिटेड प्लान को ऑनलाइन चैनल के जरिये खरीदने पर, आइडिया ग्राहकों को आठ डिस्काउंट वाउचर्स मिलेंगे और प्रत्येक वाउचर्स की कीमत 50 रुपए है।आईडिया कंपनी ने इस ऑफर को 'मैजिक कैशबैक' नाम दिया है।
एक साल तक वैद्य होंगे वाउचर
ऑफर के तहत जो वाउचर मिलेंगे उन्हें 300 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज पर रिडीम कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इन वाउचरों की एक समयसीमा हैं जिनके भीतर ही इनका उपयोग करना जरूरी है।बता दें कि कंपनी के अनुसार इन वाउचर्स की वैधता अवधि एक साल होगी।इसके अलावा इस ऑफर में आइडिया ग्राहकों को 2700 रुपए मूल्य के पांच शॉपिंग कूपन भी मिलेंगे।इन कूपनों को पार्टनर स्टोर या वेबसाइट पर शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
MY IDEA' एप इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 200 रुपए तक के वॉलेट कैशबैक
सेल्युलर कंपनी के डिजिटल हेड सुनील तोलानी ने इस बारे में बातचीत में कहा कि अगर कोई उपभोक्ता 'MY IDEA' एप या कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज पैक खरीदता है तो उसको 200 रुपए तक के अतिरिक्त वॉलेट कैशबैक ऑफर भी मिल सकेगा।बता दें कि अभी तक आइडिया के 398 रुपए वाले रिचार्ज पैक के ऑफर में 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग वॉयस कॉल, 1जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते थे।आने वाला नया मैजिक कैशबैक ऑफर सभी आइडिया प्रीपेड ग्राहकों के लिए 10 फरवरी 2018 तक लागू होगा।
Published on:
18 Jan 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
