30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेट एयरवेज की कंगाली से मालामाल हुए निवेशक, 122 फीसदी उछले शेयर्स

Intra-Day लो से 66 फीसदी चढ़कर बंद हुए Jst Airways के शेयर्स। मंगलवार को 41 फीसदी की आई थी गिरावट। बंद होने के 2 माह बाद लेंडर्स ने दिखाई है सख्ती।

2 min read
Google source verification
Jet Airways

जेट एयरवेज की कंगाली से मालामाल हुए निवेशक, 122 फीसदी उछले शेयर्स

नई दिल्ली।जेट एयरवेज ( Jet Airways ) के शेयरों में गुरुवार को अचानक से उछाल देखने को मिली। गुरुवार काे कारोबार के बाद जेट एयरवेज के शेयर में 112 फीसदी की उछाल देखने को मिला। गुरुवार को कारोबारी सत्र के बाद जेट एयरवेज के शेयर्स 73.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इसके पहले सुबह में बाजार खुलने के साथ जेट एयरवेज के शेयर्स 29.95 रुपये प्रति शेयर की दर पर खुले थे। इस दौरान जेट एयरवेज के शेयर का भाव 82.75 रुपये प्रति के भाव पर पहुंच गया। HDFC सिक्योरिटीज के दीपक जसानी ने कहा, "चूंकि एयरलाइन की वास्तविक हालत खराब है, इसलिए शेयर की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना ज्यादा देर तक नहीं बनी रहेगी।"

यह भी पढ़ें -Intra-Day में 53 फीसदी लुढ़के शेयर्स, NCLT में अपील के बाद आई गिरावट

मंगलवार को 41 फीसदी लुढ़का था जेट एयरवेज का शेयर

इसके पहले बीते मंगलवार को जेट एयरवेज के शेयरों में 41 फीसदी की जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी। मंगलवार को कारोबारी सत्र में जेट एयरवेज के शेयरों का भाव इंट्रा-डे सेशन में 32.25 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया था। जेट के शेयर्स में इतनी बड़ी गिरावट तब देखने को मिली है, जब भारतीय स्टेट बैंक ( state bank of india ) ने कंपनी पर बकाये को रिकवर करने के लिए दिवालिया संहिता ( Insolvency and Bankruptcy Code ) के तहत याचिका दायर किया था।

यह भी पढ़ें -अब आसान होगा Kirana Stores और ढाबा खोलने, जरूरी Approvals की संख्या कम करने की तैयारी में सरकार

लेंडर्स ने दिखाई सख्ती

गौरतलब है कि बीते सोमवार को 26 उधारकर्ताओं की अगुवाई में बैठक के बाद एसबीआई ने कहा, "विचार-विमर्श के बाद, उधारकर्ताओं ने फैसला किया है हम दिवालिया सहिंता के तहत रिजॉल्युशन के लिए अपील करेंगे। अभी तक जेट एयरवेज को उबारन के लिए सशर्त बोली ही प्राप्त हुई है।" जेट एयरवेज को उधार देने वाले इन बैंकों की तरफ से यह कदम ठीक 2 महीने बाद उठाया जा रहा है। दो माह पहले 17 अप्रैल को ही जेट एयरवेज का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.