
जेट एयरवेज की कंगाली से मालामाल हुए निवेशक, 122 फीसदी उछले शेयर्स
नई दिल्ली।जेट एयरवेज ( Jet Airways ) के शेयरों में गुरुवार को अचानक से उछाल देखने को मिली। गुरुवार काे कारोबार के बाद जेट एयरवेज के शेयर में 112 फीसदी की उछाल देखने को मिला। गुरुवार को कारोबारी सत्र के बाद जेट एयरवेज के शेयर्स 73.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इसके पहले सुबह में बाजार खुलने के साथ जेट एयरवेज के शेयर्स 29.95 रुपये प्रति शेयर की दर पर खुले थे। इस दौरान जेट एयरवेज के शेयर का भाव 82.75 रुपये प्रति के भाव पर पहुंच गया। HDFC सिक्योरिटीज के दीपक जसानी ने कहा, "चूंकि एयरलाइन की वास्तविक हालत खराब है, इसलिए शेयर की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना ज्यादा देर तक नहीं बनी रहेगी।"
मंगलवार को 41 फीसदी लुढ़का था जेट एयरवेज का शेयर
इसके पहले बीते मंगलवार को जेट एयरवेज के शेयरों में 41 फीसदी की जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी। मंगलवार को कारोबारी सत्र में जेट एयरवेज के शेयरों का भाव इंट्रा-डे सेशन में 32.25 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया था। जेट के शेयर्स में इतनी बड़ी गिरावट तब देखने को मिली है, जब भारतीय स्टेट बैंक ( state bank of india ) ने कंपनी पर बकाये को रिकवर करने के लिए दिवालिया संहिता ( Insolvency and Bankruptcy Code ) के तहत याचिका दायर किया था।
लेंडर्स ने दिखाई सख्ती
गौरतलब है कि बीते सोमवार को 26 उधारकर्ताओं की अगुवाई में बैठक के बाद एसबीआई ने कहा, "विचार-विमर्श के बाद, उधारकर्ताओं ने फैसला किया है हम दिवालिया सहिंता के तहत रिजॉल्युशन के लिए अपील करेंगे। अभी तक जेट एयरवेज को उबारन के लिए सशर्त बोली ही प्राप्त हुई है।" जेट एयरवेज को उधार देने वाले इन बैंकों की तरफ से यह कदम ठीक 2 महीने बाद उठाया जा रहा है। दो माह पहले 17 अप्रैल को ही जेट एयरवेज का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Published on:
20 Jun 2019 06:51 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
