
Share market slip record high due to US bailout package and UK Vaccine
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। आईटी, टेक, बैंक आदि में मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 50 हजार से नीचे बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 306 अंकों की गिरावट देखने को मिली। अगर बात बीते चार दिनों की करें तो बाजार करीब 2400 अंक नीचे गिर चुका है। जबकि निफ्टी 50 में 638 अंकों की गिरावट आ चुकी हैै। यानी इस दौरान निवेशकों को 5.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट
आज शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1145.44 अंकों गिरावट के साथ 49744.32 अंकों पर बंद हुआ। जबकि बीते चार दिनों में सेंसेक्स 2359.85 अंकों की गिरावट पर आ चुका हैै। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 306.05 अंकों की गिरावट के साथ 14,675.70 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी चार दिनों में 637.75 अंकों की गिरावट देख चुकी है। बीएसई स्मॉल कैप 201.52 अंक, बीएसई मिड-कैप 269.29 अंक और सीएनएक्स मिडकैप 296 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
आज शेयर बाजार के सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैै। बीएसई ऑटो 546.55, बैंक एक्सचेंज 621.21, बैंक निफ्टी 584.40, कैपिटल गुड्स 481.25, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 631.09, बीएसई एफएमसीजी 197.27, बीएसई हेल्थकेयर 419.22, बीएसई आईटी 655.23, तेल और गैस 256.29, बीएसई पीएसयू 149.45, और बीएसई टेक 296.37 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई मेटल में 287.25 अंकों की तेजी देखने को मिली।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड में 3.11 फीसदी की तेजी दिखाई दी। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.63 फीसदी, टाटा स्टील 2.07 फीसदी और ओएनजीसी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 4.79 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 4.53 फीसदी, टेक महिन्द्रा 4.35 फीसदी, आईटीसी 4.12 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 4.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
Updated on:
22 Feb 2021 05:23 pm
Published on:
22 Feb 2021 04:31 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
