scriptशुरुआती गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स में 80 अंकों की बढ़त, बैंक निफ्टी ने लगाई | Market Rise after initial fall, Sensex up 80 pts, Bank Nifty big edge | Patrika News

शुरुआती गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स में 80 अंकों की बढ़त, बैंक निफ्टी ने लगाई

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2019 10:04:22 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स बढ़त के साथ 40425.17 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 28 अंकों की बढ़त, 11941.45 अंकों पर कर रहा है कारोबार

share_market.jpg

Share Market

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद बढ़त करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसमें सबसे बड़ा योगदान बैंक निफ्टी का देखने को मिल रहा है। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.09 अंकों की बढ़त के साथ 40425.17 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 28 अंकों की बढ़त के साथ 11941.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मछौली कंपनियां भी बढ़त की ओर कारोबार करती हुई दिखाई दे रही हैं। बीएसई मिडकैप 40.99 और बीएसई स्मॉलकैप 35.57 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर लगा ब्रेक, डीजल के दाम भी स्थिर

बैंक निफ्टी में बड़ी बढ़त
अगर बात सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी में 366.10 अंकों बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि बैंक एक्सचेंज 47.19 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। ऑटो 9.69 अंकों की बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। कैपिटल गुड्स 12.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 23.85, एफएमसीजी 53.05, आईटी 54.95, मेटल 26.46, तेल और गैस 34.88, टेक 21.26 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- वर्ष 2025 तक 300 अरब डॉलर हो जाएगा भारत-आसियान द्विपक्षीय व्यापार

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की करें तो ब्रिटानिया के शेयरों में 5.65 फीसदी, टीसीएस 1.95फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.30 फीसदी, कोल इंडिया और रिलायंस के शेयरों में 1.17 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 3.41 फीसदी, गेल 2.22 फीसदी, इंफोसिस 1.38 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो